पहलगाम के मृतकों की याद में विधायक अपने गांव में बनाएंगे सिंदूर पार्क

पहलगाम के मृतकों की याद में विधायक अपने गांव में बनाएंगे सिंदूर पार्क

पहलगाम (Pahalgam Memorial) हमले में मारे गए लोगों की याद में छत्तीसगढ़ में बनेगा ‘सिंदूर पार्क’ (Sindoor Park). रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक (MLA Initiative) पुरंदर मिश्रा अपने गांव महासमुंद (Mahasamund) के दुर्गापाली में बनाएंगे. सिंदूर पार्क. करीब सवा दो एकड़ में 501 सिंदूर का पेड़ लगाया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पौधरोपण के साथ ‘सिंदूर पार्क’ का शुभारंभ किया.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव सहित अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे. पहलगाम के मृतकों और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि स्वरूप सिंदूर पार्क की स्थापना. विधायक पुरंदर मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
इस दौरान कई विषयों पर विधायक मिश्रा ने चर्चा की. गौधाम योजना को लेकर पुरंदर मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार ने गौठान बनाकर गौमाता और गौ सेवकों के साथ खिलवाड़ किया. उसके जवाब में हम गौधाम योजना ला रहे हैं. सरकार की उद्देश्य है कि गौवंश को रहने का सुरक्षित जगह दिया जाए.

कांग्रेस नेताओं द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को तंज कसने पर मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री, मंत्री बनाया और देश में आदिवासी राष्ट्रपति बनाया. आदिवासी विकास के रास्ते पर चले ये हमारी सरकार चाहती है, कांग्रेस को ये समझ नहीं आता. कांग्रेसियों के रोने का आदत कभी नहीं जाएगा, उनको मैं सुरमा भेजूंगा कि आंख में लगाये जिससे आंसू ज्यादा निकले.