पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड

पवन सिंह से लेकर रवि किशन तक के साथ किया काम, अब इस हाल में जी रहे श्वेता तिवारी के एक्स हस्बैंड
एक्टर राजा चौधरी और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 44 साल की हैं, लेकिन आज भी उनकी खूबसूरती किसी यंग एक्ट्रेस से कम नहीं है. श्वेता की खूबसूरती के सभी दीवाने हैं, और एक दौर था जब एक एक्टर भी उनके दीवानों की लिस्ट में शामिल रहा है. उस एक्टर का नाम राजा चौधरी है जिन्होंने कई टीवी सीरयिल और फिल्मों में काम किया है. श्वेता तिवारी के एक्स हसबैंड और एक्ट्रेस पलक तिवारी के पिता राजा चौधरी आज अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं.

23 जुलाई 1975 को यूपी के मेरठ में जन्में राजा चौधरी ने कई भोजपुरी और कुछ हिंदी फिल्मों में काम किया है. वहीं राजा ने रियलिटी शोज और टीवी सीरियल में भी काम किया है. श्वेता तिवारी से तलाक के बाद से राजा का करियर डगमगा गया था और उसके बाद वह किसी ना किसी बात को लेकर वो सुर्खियों में बने रहते हैं. आइए आपको बताते हैं उनके एक्टिंग करियर के बारे में कुछ जरूरी बातें.

राजा चौधरी का एक्टिंग करियर

मेरठ से राजा मुंबई फिल्मों में काम करने के इरादे से आए थे. 90 के दौर में राजा को भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में छोटा-मोटा काम मिल जाया करता था. राजा चौधरी ने 2003 में रिलीज हुई फिल्म मार्केट से बॉलीवुड डेब्यू किया था. राजा बिग बॉस 2′, ‘झलक दिखला जा’ और ‘जोर का झटका: टोटल वाइप आउट’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आए हैं. फिल्मों के अलावा राजा चौधरी ने ‘योर ऑनर’, ‘डैडी समझा करो’, ‘चंद्रमुखी’, ‘आने वाला पल’, कहानी चंद्रकांता की’ और ‘अदालत’ जैसे सीरयिल में भी काम किया है.

राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी के साथ फिल्म सैंया हमार हिंदुस्तानी (2007) में काम किया है. इसी फिल्म में रवि किशन भी नजर आए थे. वहीं पवन सिंह की फिल्म रंगबाज राजा (2012) में भी काम किया है. इसके अलावा भी राजा ने कई भोजपुरी फिल्में की हैं जिनमें अलग-अलग रोल प्ले कर चुके हैं. राजा चौधरी ने छत्तीसगढ़ी फिल्म दबंग दरोगा में भी बतौर लीड एक्टर काम किया है. इन दिनों राजा चौधरी ‘तेनालीरामा’ नाम के सीरियल में काम कर रहे हैं जो सोनी सब पर टेलीकास्ट होता है.

राजा चौधरी की पर्सनल लाइफ कैसी रही?

1998 में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी से राजा चौधरी ने लव मैरिज की थी. ‘कसौटी जिंदगी की’ में श्वेता को लोकप्रियता मिली और उस समय उन्होंने कई इंटरव्यूज दिए थे जिसमें बताया कि उन्हें ढेर सारा प्यार करने वाले हस्बैंड मिले हैं जिनसे उन्हें एक बेटी पलक हैं. काफी साल साथ रहने के बाद 2007 में अचानक खबरें आईं कि श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है.

उसके बाद उन्होंने राजा से तलाक ले लिया था. 2015 में राजा ने श्वेता सूद नाम की लड़की से शादी की थी. राजा अपनी बेटी पलक तिवारी को आज भी प्यार करते हैं और जब पलक ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड डेब्यू किया था और राजा ने बेटी को इसके लिए बधाई भी दी थी.