सीएम भगवंत मान
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद आज उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीएम मान पिछले दो दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, जिसके बाद आज उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. खराब सेहत की वजह से वो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों के प्रस्तावित दौरे में भी नहीं जा सके थे.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब के मुख्यमंत्री डॉक्टरों की निगरानी में सीएम आवास पर ही इलाज करवा रहे थे, लेकिन आज तबियत बिगड़ने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर लिया है. फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम सीएम के स्वास्थ्य पर नजर बनाई हुई है.
टालनी पड़ी कैबिनेट की बैठक
पंजाब में बाढ़ की स्थिति को लेकर आज शाम चंडीगढ़ स्थित पंजाब सीएम हाउस में होने वाली पंजाब कैबिनेट की अहम बैठक को सीएम भगवंत मान के स्वास्थ्य कारणों की वजह से फिलहाल टाल दिया गया. इस बैठक में बाढ़ पर चर्चा होनी थी, लेकिन सीएम के अस्वस्थ होने के बाद मीटिंग टाल दी गई.
एक दिन पहले यानी गुरुवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. दौरे के बाद केजरीवाल ने कहा था कि कई लोग घर नहीं छोड़ना चाहते हैं, उनको गांव के अंदर मदद पहुंचाई जा रही है. वहीं, बहुत से लोगों को राहत शिविर में भेजा गया है. उन्होंने कहा कि पंजाबियों में एक दूसरे की मदद करने की भावना है. ये ही स्पिरिट हमें इस आपदा से जल्दी बाहर निकालेगी.
पंजाब के कई जिलों में बाढ़ से हाहाकार
दरअसल, पिछले दिनों राज्य में हुई भारी बारिश के बाद पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए सेना की भी मदद ली जा रही है. आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी बाढ़ में फंसे हुए लोगों तक पहुंच रहे हैं और उन्हें मदद दे रहे हैं. बाढ़ में फंसे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान या फिर राहत शिविर में शिफ्ट कर दिया गया है. बाढ़ की वजह से कई लोगों की मौत भी हुई है.
अस्पताल में जारी किया स्टेटमेंट
सीएम के स्वास्थ्य को लेकर फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को थकावट और लो हर्ट रेट की शिकायत के बाद फोर्टिस अस्पताल, मोहाली लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर, उनके महत्वपूर्ण अंगों की जांच की गई और अब उनकी हालत स्थिर है. उन्हें अभी निगरानी में रखा गया है और उनकी नाड़ी की गति में सुधार हुआ है. हमारी चिकित्सा टीम उनकी स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है.