पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान
पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने हर परिवार के लिए 10 लाख का सालाना कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है, जिसका फायदा राज्य के 65 लाख परिवारों को मिलेगा. इस कैशलेस बीमा योजना की मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की.
सरकार का कहना है कि सरकारी और प्राइवेट अस्पतालो में हर बीमारी का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर भी इस बीमा में 100 फीसदी कवर होंगे. योजना को तीन महीने में लागू किया जाएगा.

