आरोपी नौकरानी तान्या भार्गव और उसका बॉयफ्रेंड
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोहेफिजा पुलिस ने चोरी के एक सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. कांग्रेस नेता यासिर अहमद के घर हुई सोने की चोरी के मामले में पुलिस ने नागपुर, महाराष्ट्र से लाखों रुपए की कीमत का सोना जब्त किया है. चोरी की ये वारदात को किसी और ने नहीं बल्कि घर में काम करने वाली नौकरानी तान्या भार्गव ने ही अंजाम दिया था. नौकरानी ने घर में रखे लाखों के जेवरात चुरा लिए और उन्हें अपने बॉयफ्रेंड आशीष तोरण के पास नागपुर में जाकर छिपा दिए थे.
पुलिस इस मामले की लगातार जांच कर रही थी. लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिल पा रहा था. पुलिस ने घर में काम करने वाली नौकरानी से जानकारी तो, वह फरार थी. जिसेक बाद पुलिस ने उसके लोकेशन पता की. आरोपी नौकरानी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को सच बताया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.
पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
कोहेफिजा थाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस की टीम तुरंत नागपुर पहुंची और वहां से चोरी किया गया पूरा सोना बरामद कर लिया. बताया जा रहा है कि चोरी हुए जेवरातों की कीमत लाखों में है. जिस पर नौकरानी ने हाथ साफ किया था.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
इस कार्रवाई को भोपाल पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, जिसने न सिर्फ चोरी की वारदात का खुलासा किया बल्कि अंतरराज्यीय सीमा पार जाकर सफलता पूर्वक माल की बरामदगी भी की. पुलिस ने आरोपी नौकरानी को साथ लेकर भोपाल आई. नौकरानी कांग्रेस नेता यासिर अहमद के घर में काम करती थी, उसने ही यासिर अहमद के घर में प्लान के तहत चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शिकायत की बाद पुलिस ने नौकरानी को गिरफ्तार किया है.