नितिन गडकरी ने देश के दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, CM सिद्दारमैया ने जताई नाराजगी

नितिन गडकरी ने देश के दूसरे सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, CM सिद्दारमैया ने जताई नाराजगी

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार (14 जुलाई) को कर्नाटक के शिवमोगा में देश के दूसरे सबसे लंबे केबल आधारित सिंगडूर ब्रिज का उद्घाटन किया. यह भव्य ब्रिज शरवती बैकवाटर पर बना है, जो कर्नाटक के सागर तालुक में अंबारागोडलु और कलासावल्ली गांवों को आपस में जोड़ता है.

मंत्री नितिन गडकरी ने सोशल मीडिया पर इस विशाल ब्रिज की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा ‘आज कर्नाटक के शिवमोगा में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी , कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा , सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-स्टेड ब्रिज, 6 किलोमीटर लंबे शरावती ब्रिज का उद्घाटन किया.

472 करोड़ रुपए की लागत से बना पुल

गडकरी ने कहा कि 472 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पुल से सागर और होसानगरा तालुकों के कई गांवों के लिए संपर्क में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, साथ ही सिगंडूर चौदेश्वरी और कोल्लूर मूकाम्बिका मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों तक पहुंच में भी सुधार होगा. उन्होंने कहा कि यह बहुप्रतीक्षित परियोजना दशकों पुरानी चुनौती का समाधान करेगी, आवागमन को सुगम बनाएगी, क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधि को प्रोत्साहित करेगी, और पूरे क्षेत्र में गतिशीलता में उल्लेखनीय सुधार लाएगी.

‘परिवहन व्यवस्था में होगा सुधार’

वहीं केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सिंगडूर ब्रिज सिर्फ कर्नाटक के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए एक इंजीनियरिंग चमत्कार है. इससे न सिर्फ परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा बल्कि पर्यटन और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे.

लोगों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

इस पुल का निर्माण 472 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. सिंगडूर ब्रिज क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए एक मील का पत्थर माना जा रहा है. इससे स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, व्यापार आसान होगा और श्रद्धालु अब बिना किसी कठिनाई के सीधे सिंगडूर चौदेश्वरी मंदिर तक पहुंच सकेंगे.

मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने जताई नाराजगी

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोई निमंत्रण नहीं भेजा गया. हाल ही में सिद्दरमैया ने गडकरी से उद्घान समारोह की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया थ. वहीं अब उन्होंने दावा किया है कि इस उद्घाटन समारोह में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था.

सीएम सिद्दारमैया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘हममें से कोई भी इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा. हमें निमंत्रण नहीं मिला है. मैंने नितिन गडकरी से फोन पर बात की थी कि कार्यक्रम की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. उन्होंने इसपर विचार करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन शायद बीजेपी नेताओं ने उनपर दबाव बनाया और उन्होंने हमें बिना बताए सिंगडूर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. मेरा कार्यक्रम पहले से कहीं और आयोजित किया गया है, इसलिए मैं वहां जा रहा हूं.’

वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने साफ किया है कि 11 जुलाई 2025 को ही कर्नाटक के सीएम को ब्रिज उद्घाटन समारोह में आने का निमंत्रण भेजा गया था।