पुलिस ने जंगल से बरामद की लाश.
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक ऐसा खौफनाक हत्याकांड सामने आया है, जिससे पुलिस और हर कोई हैरान है. सिवनी जिले के रहने वाले सृजन साहू की हत्या उसकी ही पूर्व प्रेमिका निधि साहू ने अपने दो साथियों की मदद से मिलकर की थी, लेकिन इस पूरे मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि निधि ने यह साजिश एक ड्रम में डेड बॉडी नामक सोशल मीडिया रील देखकर रची थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि सृजन और निधि पहले प्रेम संबंध में थे, लेकिन निधि की शादी किसी और से होने के बाद भी दोनों के बीच बातचीत होती रही. यह बातचीत ब्लैकमेल में बदल गई तो उसका अंजाम भी खौफनाक निकला.
पत्थर के नीचे दबा मिला शव
नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीना ने बताया कि सृजन साहू बीते 25 अक्टूबर से लापता था. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. बाद में सृजन का शव मुंगवानी थाना क्षेत्र के घोघरा गांव के जंगल में पत्थरों के नीचे दबा मिला. डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मौके से चाकू और अन्य साक्ष्य बरामद किए गए. जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि निधि ने एक महीने पहले हत्या की पूरी योजना बना ली थी. इसके लिए वह पिछले एक महीने से इंटरनेट के माध्यम से सोशल मीडिया रील्स में हत्या की प्लानिंग ढूंढ रही थी.
50 हजार में दी हत्या की सुपारी
तरह-तरह की रील देखने के बाद निधि ने आखिर हत्या की प्लानिंग ढूंढ ही ली. पहले तो नीले ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट डालकर चुनवा देने का प्लान बनाया. इसके बाद लॉन्ग ड्राइव हत्या का प्लान बनाया, जिसमें अपने साथी साहिल और एक नाबालिग युवक को शामिल किया. कुल 50 हजार रुपए में सृजन की हत्या करने की सुपारी दी. तीनों ने मिलकर साजिश के तहत भाई दूज के दिन सृजन को अपने गांव बुलाया. वहां से उसे एक स्विफ्ट कार में बैठाकर सुनसान इलाके में ले गए और गले-पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी.
चाकू से प्रेमी पर किया वार
निधि ने बताया कि प्लानिंग के दौरान एक युवक गाड़ी चला रहा था और सृजन को उसके बाजू में बैठा दिया गया. इसके बाद निधि और एक युवक पीछे बैठ गए. योजना के तहत निधि ने चाकू अपने बैग से निकला और पीछे बैठे अपने साथी को दे दी. प्यार भरी बातों के दौरान पहली वार चाकू से निधि ने उसके गले में किया. इसके बाद मिलकर सृजन की चाकू गोदकर हत्या कर दी. निधि ने यह भी बताया कि सृजन उसके पुराने वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. इससे परेशान होकर निधि ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया. हत्या के बाद तीनों ने लाश को जंगल में छिपा दिया, ताकि किसी को शक न हो.
शादी के बाद भी दोनों का अफेयर
निधि ने पुलिस को बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, लेकिन 5 साल पहले सृजन की शादी हो गई. इस बीच दोनों की बातचीत चलती रही, लेकिन चार माह पहले निधि की भी शादी गोटेगांव में हो गई. वहीं सृजन की भी ससुराल गोटेगांव में थी तो इस बीच उसका आना-जाना भी लगा रहता था. वह निधि से मिलने के लिए लगातार दबाव बना रहा था. निधि ने सृजन को समझाया कि शादी के पहले तक जो था वो ठीक, लेकिन अब वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रही है. फिर भी सृजन नहीं माना और उसे लगातार मिलने और शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करने लगा, जिससे वह परेशान हो गई.
कैसे आरोपियों तक पहुंची पुलिस?
मामले का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स खंगालीं. इससे निधि और उसके साथियों की संलिप्तता उजागर हुई. पुलिस ने निधि, साहिल और नाबालिग को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध की मास्टरमाइंड निधि खुद रिश्ते में मृतक की साली लगती है. सोशल मीडिया पर देखी गई अपराध संबंधी वीडियो रील ने उसे इस भयानक अपराध की प्रेरणा दी.

