बालाघाट (Balaghat) जिले में लंबे समय से पुलिस नक्सलियों (Naxalite Threat) पर हावी दिख रही है और लगातार उनके नेटवर्क को तोड़ने का काम कर रही है। इसी बीच बीती रात माओवादियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है। ग्राम चौरिया के ग्रामीण (Villager Abduction) देवेंद्र यादव को पुलिस का मुखबिर (Informant Suspicions) होने के संदेह पर अगवा (Safety Concerns) कर लिया है।
तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस देवेंद्र को मिसिंग मानते हुए उसकी तलाश में जुट गई है। वहीं मौके पर मिले हाथ से लिखो नक्सली पर्चो की विवेचना में भी लग गई है। यहां पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट जोन संजय सिंह ने बताया कि ग्राम चौरिया में देवेंद्र यादव के मिसिंग होने की जानकारी उन्हें मिली है।

