धमकियों के बीच सलमान ने रोकी ‘सिकंदर’ की शूटिंग! करीबी ने बताई परिवार के अंदर के बात


बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिली जान से मारने की ताजा धमकियों के बाद एक तरफ जहां उनके फैंस बहुत चिंतित हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान भी अपनी सेफ्टी-सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि एक्टर ने विदेश से एक नई बुलेटप्रूफ गाड़ी मंगवाई है और रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के सेट पर उनकी सुरक्षा का दायरा काफी बढ़ा दिया गया है। इसी बीच खबर यह भी है कि सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग रोक दी है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? चलिए जानते हैं इस बारे में क्या जानकारी सामने आई है।

बिग बॉस के सेट पर लगाई गई टाइट सिक्योरिटी

अपने काम को लेकर काफी सीरियस और कमिटेड रहने वाले सलमान खान को बिश्नोई गैंग पहले भी धमकियां देता रहा है। हालांकि बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मामला काफी गंभीर हो चुका है। इससे पहले सलमान खान के घर के बाहर गोलियां भी चल चुकी हैं जिसके बाद उनका परिवार उनके लिए काफी परेशान रहता है। फैंस उस वक्त शॉक्ड रह गए जब इतनी सारी घटनाओं के बावजूद भी सलमान खान रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में वीकेंड का वार शूट करने पहुंच गए।

सिंघम अगेन में भाई का कैमियो भी हुआ कैंसिल!

लेकिन क्या उन्होंने सिकंदर की शूटिंग बंद कर दी है? इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि बिश्नोई गैंग की बढ़ती गतिविधियों के बीच सलमान खान ने सिकंदर की शूटिंग रोक दी है। इतना ही नहीं ‘सिंघम अगेन’ में उनका कथित कैमियो भी शूट होगा या नहीं इस पर सवालिया निशान लग गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान काम के मामले में जितना हो सके अपनी एक्टिविटी कम रखने की कोशिश कर रहे हैं।

सिकंदर के लिए शूट होना है लंबा चौड़ा सीक्वेंस

सलमान खान के एक करीबी दोस्त ने टाइम्स नाऊ को बताया, “अब बात उन्हें टाइट सिक्योरिटी देने की रह ही नहीं गई है। पिछले कुछ वक्त से सलमान खान को काफी इनएक्टिव रहना पड़ रहा है। अब वह कुछ वक्त तक शूटिंग भी नहीं करेंगे।” क्योंकि फिल्म का शूट एक टीवी शो की शूटिंग से अलग होता है इसलिए भाईजान के करीबी ने बताया, “अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। सिकंदर के लिए पूरा लंबा-चौड़ा कोरियोग्राफ एक्शन शूट होना है। मुर्गोदास को सलमान का पूरा अटेंशन चाहिए। लेकिन अभी ऐसा संभव नहीं दिख रहा है। बात सलमान और उनके परिवार की सुरक्षा का है।”

Related Articles

Latest Articles