धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, खरगे ने बताया INDIA में कैसे होगा उम्मीदवार तय

धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज, खरगे ने बताया INDIA में कैसे होगा उम्मीदवार तय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे.

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसी के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कहा कि इंडिया गठबंधन आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सामूहिक रूप से एक साथ मिलकर निर्णय लेगा.

भारत के चुनाव आयोग ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसने साल 2025 के उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित तैयारियां शुरू कर दी हैं. तैयारी संबंधी गतिविधियां पूरी होने पर, भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की घोषणा की जाएगी.

INDIA कैसे करेगा उम्मीदवार तय?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को खरगे ने बताया, हम इंडिया ग्रुप के दलों की एक बैठक बुलाएंगे और उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए क्या करना है, इस पर सामूहिक निर्णय लेंगे.़

खरगे ने आगे कहा कि किसी भी निर्णय पर पहुंचने के लिए सभी दलों से बातचीत करना जरूरी है और यह गठबंधन संसद के अंदर और बाहर के मुद्दों पर मिलकर काम करेगा.

इस्तीफे पर खरगे ने उठाए सवाल

मल्लिकार्जुन खरगे ने इससे पहले जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, सरकार को जवाब देना चाहिए कि जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा क्यों दिया. मुझे दाल में कुछ काला नजर आ रहा है. उनकी सेहत ठीक है. वो हमेशा आरएसएस और बीजेपी का बचाव करते थे. उनके इस्तीफे के पीछे कौन और क्या है, यह देश को पता होना चाहिए.

किस आधार पर होगा उम्मीदवार तय?

कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग ने संकेत दिया कि इंडिया गठबंधन उपराष्ट्रपति के लिए अपने उम्मीदवार का फैसला कई चीजों के आधार पर करेगा. साथ ही वो उम्मीदवार को मैदान में उतारने से पहले यह भी देखेगा कि एनडीए ने किसको मैदान में उतारा है.

2022 के पिछले उपराष्ट्रपति चुनाव में, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने धनखड़ के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री मार्गरेट अल्वा को मैदान में उतारा था. इसी के बाद अगले साल 2023 में जब 30 से ज्यादा पार्टियों ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए हाथ मिलाया, तो इंडिया ब्लॉक अस्तित्व में आया.

जगदीप धनखड़ ने सौंपा इस्तीफा

जगदीप धनखड़ ने सोमवार को उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था. इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया था. उनके अचानक इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. क्यों और अचानक कैसे उन्होंने इस्तीफा दे दिया इस पर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं. साथ ही अब सभी दलों में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर जगदीप धनखड़ ने कहा कि मैं संविधान के अनुच्छेद 67(ए) के अनुसार तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान बहुत कुछ सीखा है. संसद के सभी सदस्यों से मुझे जो गर्मजोशी, विश्वास और स्नेह मिला है, वह हमेशा मेरे साथ रहेगा. प्रधानमंत्री का सहयोग और समर्थन अमूल्य रहा है.