दुर्गा पंडाल में बहू को डांस करने से रोका, गुस्साए बेटे ने पिता को मार डाला; 3 आरोपी गिरफ्तार

दुर्गा पंडाल में बहू को डांस करने से रोका, गुस्साए बेटे ने पिता को मार डाला; 3 आरोपी गिरफ्तार


दुर्गा पंडाल में बहू को डांस करने से रोकना बुजुर्ग को भारी पड़ गया

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले का पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इस मामले का 24 घंटे में आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. दरअसल, एक बुजुर्ग ने अपनी बहु को दुर्गा पंडाल में डांस करने के लिए मना किया, जिसके बाद उसके पुत्र, बहु और नाती ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. पोते ने पहले फावड़े से हमला किया, जिसके बाद पत्नी और पुत्र ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम हाटा में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. दुर्गा पंडाल में अपनी बहू को गांव के लोगों के साथ नाचने से रोकने को लेकर शुरू हुए विवाद में बेटे, पत्नी और पोते ने मिलकर दादा रामरती विश्वकर्मा की हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के आरोपी बेटे-बहू और नाती को गिरफ्तार कर लिया है.

बहू-बेटे और नाती ने की थी हत्या

हत्या की सूचना मिलते ही हनुमना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में ही आरोपी बेटे वेदप्रकाश, नाती सोनू और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया अरेस्ट

मऊगंज एडिशनल एसपी के मुताबिक, 29 सितंबर की रात करीब 10 बजे मृतक रामरति विश्वकर्मा ने दुर्गा पंडाल में आकर अपनी बहू को गांव के लोगों के साथ डांस करने से मना किया था. इसी बात को लेकर घर लौटने के बाद विवाद बढ़ गया. जिसके बाद मृतक के नाती ने पहले उस पर फावड़े से हमला कर दिया. इसके बाद मृतक की बहू और पुत्र वेद प्रकाश ने लाठी डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मृतक रामरति विश्वकर्मा के पुत्र वेद प्रकाश विश्वकर्मा, नाती सोनू विश्वकर्मा एवं पत्नी के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं के तहत हत्या का अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.