दिव्यांग से दुष्कर्म कर सालभर से गायब ‘बाबा’, पुलिस की पकड़ से बाहर, 10 हजार का इनाम

दिव्यांग से दुष्कर्म कर सालभर से गायब ‘बाबा’, पुलिस की पकड़ से बाहर, 10 हजार का इनाम

पुलिस बाबा की तलाश में आठ राज्यों की खाक छान चुकी है, परंतु बाबा का मुखबिर तंत्र इतना मजबूत है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पास पुलिस के पहुंचने की सूचना पहुंच जाती है और वह मौके से फरार हो जाता है।

दिव्यांग से दुष्कर्म कर सालभर से गायब ‘बाबा’

कोलारस थानांतर्गत ग्राम भाटी में मंदिर पर बाबा के वेश में रह रहे शातिर बदमाश को दिव्यांग युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस एक साल बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब तक पुलिस बाबा की तलाश में आठ राज्यों की खाक छान चुकी है, परंतु बाबा का मुखबिर तंत्र इतना मजबूत है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही उसके पास पुलिस के पहुंचने की सूचना पहुंच जाती है और वह मौके से फरार हो जाता है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बाबा के ऊपर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर आरोपित बाबा के खिलाफ फरारी में ही न्यायालय में चालान पेश किया गया है।

यह है मामला

ग्राम भाटी में हनुमान मंदिर पर एक व्यक्ति रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा संत बनकर रह रहा था। गांव के लोगों का उस पर भरोसा था। इसी क्रम में गांव की एक 19 वर्षीय दिव्यांग युवती भी रोजाना मंदिर दर्शन करने के लिए जाती थी। युवती के अनुसार नवंबर-दिसंबर 2023 की बात है, वह सुबह करीब 7 बजे भाटी सरकार हनुमान जी के मंदिर पर दर्शन करने गई थी। जब वह मंदिर की परिक्रमा कर रही थी तभी उसे जबरदस्ती पकड़कर भाटी वाले वाला रामकिशोर दास उर्फ बृजेश शर्मा ने कमरे के खींच लिया और अंदर से कुन्दी लगा ली।

भाटी से अपनी गाड़ी सहित फरार है आरोपी

बाबा ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बाबा ने युवती के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दी। इस कारण युवती ने किसी को घटना के बारे में जानकारी नहीं दी। इसी क्रम में 13 जुलाई 2024 में युवती के पेट में दर्द होने पर उसके अभिभावक उसे उपचार के लिए अशोकनगर ले गए, जहां पता चला कि युवती गर्भवती है। बाबा के खिलाफ 17 जुलाई को कोलारस थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया। बाबा मामला उजागर होने से पहले ही भाटी से अपनी गाड़ी सहित फरार हो गया। उसके सारे मोबाइल नंबर उसी समय बंद हो गए। इसके बाद आज तक बाबा का कोई सुराग नहीं लग सका है।

बाबा के पास अलग-अलग कई पहचान पत्र हैं, वह हर जगह अपनी पहचान बदलकर रहता है। अब तक आठ राज्यों में बाबा की तलाश की जा चुकी है, परंतु बाबा पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो जाता है। हमने उसके ऊपर दस हजार का ईनाम घोषित किया है और उसकी तलाश अभी भी जारी है।

– अमन सिंह राठौड़, एसपी शिवपुरी।