त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। खबर है कि महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की बढ़ोतरी की जा सकती है। इस फैसले से 1.2 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा लाभ मिलेगा।
कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता?
सरकार अक्टूबर के पहले हफ्ते में इस ऐलान (7th Pay Commission) को औपचारिक रूप दे सकती है। इसके बाद कर्मचारियों का DA 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा, जो जुलाई 2025 से प्रभावी होगा। साथ ही, कर्मचारियों और पेंशनर्स को तीन महीने का एरियर भी मिलेगा, जिसका भुगतान अक्टूबर के वेतन के साथ किया जाने की संभावना है।
कितना होगा फायदा?
अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी ₹50,000 है, तो 55% डीए पर उसे ₹27,500 मिल रहा था। अब 58% डीए पर यह बढ़कर ₹29,000 हो जाएगा। यानी हर महीने ₹1,500 की अतिरिक्त आय। वहीं, ₹30,000 पेंशन वाले पेंशनर को पहले 55% डीआर पर ₹16,500 मिलता था, जो अब 58% होने पर ₹17,400 हो जाएगा। यानी उन्हें ₹900 अतिरिक्त मिलेंगे।
क्यों हो रहा है इजाफा?
सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय होता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक औसत CPI-IW 143.6 रहा, जो 58% DA के बराबर है। इसी वजह से जुलाई-दिसंबर 2025 अवधि में डीए-डीआर को 3% बढ़ाना तय माना जा रहा है।
7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम बढ़ोतरी
यह संशोधन इसलिए खास है क्योंकि यह 7वें वेतन आयोग के तहत अंतिम डीए-डीआर बढ़ोतरी होगी। इसकी अवधि 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। केंद्र सरकार जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग की घोषणा पहले ही कर चुकी है, हालांकि अभी इसके संदर्भ शर्तें और सदस्यों का चयन होना बाकी है।