मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों अपनी नई पहचान “जीजाजी” के नाम से विंध्य क्षेत्र में लोकप्रिय हो रहे हैं। सोमवार को मऊगंज के देवतालाब में आयोजित जनसभा के दौरान एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब लोक गायिका राखी द्विवेदी ने मंच से गीत गाकर सीएम को “जीजा जी” कहकर संबोधित किया।
गीत के बोल — “दिलदारों में दिलदार मोहन जीजा जी हमार…” सुनकर पूरा माहौल तालियों और उत्साह से गूंज उठा। खुद मुख्यमंत्री भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।
रीवा से गहरा नाता – इसलिए कहे जाते हैं “जीजाजी”
गौरतलब है कि रीवा जिला सीएम मोहन यादव (CM Mohan Jijaji Song) का ससुराल है। यही कारण है कि विंध्य क्षेत्र की जनता उन्हें आत्मीयता से “जीजा जी” कहकर पुकारती है। देवतालाब की सभा में इस संबोधन ने न सिर्फ माहौल को जीवंत किया बल्कि मुख्यमंत्री की लोकप्रियता को एक नया आयाम दे दिया।
गीत की रचना और लोक गायिका का अनुभव
लोक गायिका राखी द्विवेदी (CM Mohan Jijaji Song) ने बताया कि इस गीत की रचना में उनके पिता का भी सहयोग रहा। उन्होंने जब इस गीत का प्रस्ताव मऊगंज कलेक्टर को दिया तो उसे तुरंत हरी झंडी मिल गई। राखी द्विवेदी ने कहा कि देवतालाब की ऐतिहासिक सभा में यह गीत गाना उनके लिए जीवन का अविस्मरणीय अनुभव रहा।
सीएम मोहन यादव ने दी सराहना और सम्मान
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने न सिर्फ गीत का आनंद लिया बल्कि लोक गायिका राखी द्विवेदी की प्रतिभा की भी खुलकर सराहना की। उन्होंने राखी द्विवेदी को ₹50,000 नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
सीएम ने कहा कि,
“विंध्य की मिट्टी और यहां की लोक संस्कृति मेरा गर्व है। जनता का यह अपनापन मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।”
मामा से जीजाजी तक – नई राजनीतिक पहचान
जहां पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Mohan Jijaji Song) को जनता ने “मामा” के रूप में अपनाया था, वहीं अब सीएम मोहन यादव को विंध्य क्षेत्र में “जीजाजी” की उपाधि दी जा रही है। यह संबोधन न केवल राजनीतिक पहचान को मजबूत कर रहा है, बल्कि जनता और नेता के बीच आत्मीय रिश्ते को भी गहराई दे रहा है।