मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र के भटनवारा गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, भटनवारा निवासी 21 वर्षीय सपना दहायत ने रविवार दोपहर अपने ससुराल में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.
परिजनों के मुताबिक, सपना की शादी 17 नवंबर 2024 को रामचंद्र दहायत से हुई थी. वहीं सुसाइड करने की घटना की सूचना मिलते ही गुनौर एसडीओपी और थाना प्रभारी दीपक भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतका के परिजनों ने बेटी के पति और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि बेटी को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित किया जाता था. शादी के बाद से उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. लेकिन कुछ महीनों तक बेटी सब बर्दास्त करती रही और हम लोगों को कुछ नहीं बताया.
ससुरालवालों पर लगे गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपना की माता ने कहा कि ससुराल वाले दहेज के लिए उनकी बेटी को लगातार परेशान करते थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि अपनी औकात से ज्यादा दान दहेज दिया मगर फिर भी दहेजलोभी ससुराल वालों का दिल नहीं पसीजा. मृतका की मां ने न्याय की मांग की है. और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी दीपक भदौरिया ने बताया कि पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मृतका के परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतका के परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी.