दस साल की रिकॉर्ड तोड़ बारिश, रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट

दस साल की रिकॉर्ड तोड़ बारिश, रायपुर समेत 17 जिलों में यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में इस बार जुलाई की बारिश ने बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अब तक 433.4 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसमें अकेले 23 से 28 जुलाई के बीच ही 133 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले जुलाई में इतनी अधिक बारिश सिर्फ दो बार हुई है — वर्ष 2023 में 566.8 मिमी और वर्ष 2016 में 463.3 मिमी.

रायपुर में झमाझम बारिश, 17 जिलों में यलो अलर्ट

राजधानी रायपुर में सोमवार रात से लगातार हो रही बारिश (CG Weather News) ने मौसम को ठंडा तो किया है, लेकिन कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बना दी है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, नारायणपुर, कोंडागांव सहित 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।

अगले 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश, फिर कमजोर होगा मानसून

मौसम विज्ञान केंद्र, रायपुर के मुताबिक, अगले दो से तीन दिन तक राज्य में हल्की से मध्यम बारिश (CG Weather News) जारी रह सकती है। इसके बाद मानसून सिस्टम कमजोर होने के संकेत हैं। फिलहाल सक्रिय सिस्टम की ताकत घट रही है, जिससे बारिश की तीव्रता कम हो सकती है।

कहां कितना बरसा पानी?

  • रायपुर (CG Weather News) में अब तक 428 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
  • रघुनाथ नगर में सबसे ज्यादा 3 सेमी बारिश मापी गई है।
  • दुर्ग में सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां तापमान 30.2°C रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में भारी बारिश और बिजली की संभावना

नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर (उत्तर बस्तर), धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़, दुर्ग, बेमेतरा

इन जिलों में अगले कुछ घंटों में मध्यम बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आवश्यकतानुसार घरों में रहने की अपील की है।