14.9 C
New York
Thursday, October 17, 2024

Buy now

दलीप ट्रॉफी में तीनों ने दूसरे राउंड के तीसरे दिन शतक लगाए, तिलक वर्मा, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रथम सिंह ने उड़ाया गर्दा






नई दिल्ली
दलीप ट्रॉफी 2024 में शनिवार को ऑलराउंडर तिलक वर्मा, बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और प्रथम सिंह ने गर्दा उड़ा दिया। तीनों ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के तीसरे दिन शतक लगाए। टूर्नामेंट में इंडिया ए का हिस्सा तिलक ने दूसरी पारी में इंडिया डी के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी। उन्होंने तीसरे नंबर पर उतरने के बाद 177 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने इस दौरान 9 चौके मारे। यह तिलक के पांचवां फर्स्ट क्लास करियर का पांचवां शतक है। तिलक को बिजी घरेलू शेड्यूल से पहले काफी आत्मविश्वास मिलेगा। वह भारत के लिए चार वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं।

वहीं, तिलक से पहले इंडिया ए के लिए तीसरे दिन ओपनर प्रथम सिंह ने शतक जमाया। रेलवे के बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अनंतपुर क्रिकेट ग्राउंड 189 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 रन की पारी खेली। 32 वर्षीय प्रथम ने दलीप ट्रॉफी में पहली बार सेंचुरी बनाई है। प्रथम को सौरभ कुमार ने 60वें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों लपकवाया। उन्होंने तिलक के साथ दूसरे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। प्रथम ने पहली पारी में 7 डबकि तिलक ने 10 रन बनाए थे। प्रथम ने 2017 में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह रेलवे के लिए तीनों प्रारूपों में 1000 से अधिक रन बनाए चुके हैं।

दूसरी ओर, इंडिया बी के कप्तान और सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ने इंडिया सी के खिलाफ पहली पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल हालात में शतक लगाया। वह 79 ओवर का खेल होने के बावजूद 119 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 24वां सैकड़ा बनाया है। बता दें कि इंडिया सी ने पहली पारी में 525 का विशाल स्कोर खड़ा किया ईश्वरन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने एन जगदीसन (70) के साथ पहले विकेट के लिए 129 रन की साझेदार की। इसके बाद, मुशीर खान (0), सरफराज खान (16) और रिंकू सिंह (6) कोई कमाल नहीं दिखा सके।









Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,713FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles