‘थप्पड़ मारूंगा…’ जब वरुण धवन ने सलमान खान को कहा अंकल, एक्टर ने दे डाली थी ऐसी धमकी

‘थप्पड़ मारूंगा…’ जब वरुण धवन ने सलमान खान को कहा अंकल, एक्टर ने दे डाली थी ऐसी धमकी
वरुण धवन और सलमान खान

हिंदी सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों की लिस्ट में डेविड धवन भी गिने जाते हैं. डेविड धवन ने अपने लंबे करियर में कई यादगार फिल्में बनाई हैं. गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई. गोविंदा के साथ डेविड ने करीब डेढ़ दर्जन फिल्में बनाईं. तो वहीं सलमान खान जैसे एक्टर के साथ आधा दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया.

खास बात ये है कि ये दोनों ही सुपरस्टार डेविड धवन के बेटे और एक्टर वरुण धवन के पसंदीदा अभिनेता हैं. वहीं वरुण ने दोनों की फिल्मों के रीमेक में भी काम किया है. दोनों को वरुण काफी मानते हैं और उनकी फिल्में देखकर ही बड़े हुए हैं. हालांकि एक बार वरुण को सलमान ने धमकी दे दी थी, क्योंकि वरुण ने सलमान को भरी महफिल में अंकल बोल दिया था. इस बात से सलमान चिढ़ गए थे और उन्होंने वरुण को अपने पास बुलाकर थप्पड़ मारने तक की धमकी दे डाली थी.

जब वरुण चिल्लाए ‘सलमान अंकल’

ये खुलासा खुद वरुण धवन ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. बात उन दिनों की है जब सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वा’ बन रही थी. 1997 में आई इस फिल्म में सलमान ने डबल रोल निभाया था. इसका डायरेक्शन किया था डेविड धवन ने. तब पिता की फिल्म के ट्रायल शो में वरुण भी पहुंचे थे और सलमान को देखते ही 10 साल के वरुण ‘सलमान अंकल’ चिल्लाने लगे.

सलमान ने दी थी थप्पड़ मारने की धमकी

वरुण के अंकल बोलने से सलमान नाराज और गुस्सा हो गए थे. वरुण ने कहा था कि सलमान को गुस्सा आ गया था और उन्होंने मुझे अपने पास बुलाकर कहा अब अंकल कहोगे तो थप्पड़ मार दूंगा. सिर्फ सलमान भाई बोलना. नहीं तो थिएटर में भी जाने नहीं दूंगा और न ही मैं ये देखूंगा कि तुम डेविड धवन के बेटे हो.

‘जुड़वा 2’ में वरुण ने किया था काम

जुड़वा बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. 6 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म वर्ल्डवाइड 23.40 करोड़ रुपये कमाकर हिट साबित हुई थी. वहीं 19 साल बाद इसका सीक्वल ‘जुड़वा 2’ बना तो इसमें वरुण धवन ने काम किया था. 65 करोड़ के बजट में बनी ये पिक्चर 227.51 करोड़ रुपये कमाकर सुपरहिट निकली थी.