तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा आज से शुरू, कितने दिन चलेगी और किन जिलों तक पहुंचेगी, जानें पूरी डिटेल

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा आज से शुरू, कितने दिन चलेगी और किन जिलों तक पहुंचेगी, जानें पूरी डिटेल
आज से शुरू होगी तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव मंगलवार से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत करेंगे. आरजेडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे. इसके बाद वह कई अन्य जिलों का दौरा करेंगे, जिसमें नालंदा, बेगूसराय, पटना, खगड़िया, समस्तीपुर जैसे कई जिले शामिल होंगे. इस यात्रा का समापन 20 सिंतबर को वैशाली में होगा.

संयोगवश, यादव का अपना निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर वैशाली जिले में आता है. साथ ही महुआ भी वैशाली जिले में आता है, जहां से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायक थे. तेज प्रताप ने अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है.

इन जिलों का दौरा करेंगे तेजस्वी यादव

बिहार अधिकार यात्रा का पहला चरण 16 से 20 सिंतबर यानी पांच दिनों तक चलेगा. इस यात्रा के पहले चरण में तेजस्वी यादव राज्य में सत्तारूढ़ NDA के गढ़ और सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय का दौरा कर सकते हैं, इसके अलावा वह पटना, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर जैसे कई जिलों का दौरा करने जाएंगे.

तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने वोटर अधिकार यात्रा में आप सबने अपना समर्थन दिया था, कृपया बिहार अधिकार यात्रा में हमारे साथ जुड़ें. इसके आगे उन्होंने कहा कि यह यात्रा तेजस्वी के लिए नहीं है. यह एक नये दृष्टिकोण के बारे में है, जो बेरोजगारों के लिए रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा और बिहार की समृद्धि सुनिश्चित करेगा.

यहां देखें वीडियो:

‘बिहार अधिकार यात्रा’ को लेकर NDA का दावा

इस बीच, NDA के सूत्रों ने दावा किया कि हाल ही में संपन्न हुई वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने परहेज किया. इसी से नाराज होकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ‘बिहार अधिकार यात्रा’ शुरू करने की योजना बनाई है.

इस यात्रा के जरिए युवाओं से जुड़ने का प्रयास

यादव के करीबी सहयोगी एवं राज्यसभा सदस्य संजय यादव ने बताया कि वोटर अधिकार यात्रा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गलत तरीके से लोगों के नाम हटाए जाने के मुद्दे पर थी. वहीं, बिहार अधिकार यात्रा हमारे युवा नेता के लिए जनता से सीधा संपर्क करने का एक और अवसर होगा, जो उनकी खासियत रही है.