टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धमाल मचा रहा है. जहां एक ओर नए ट्रैक में भूतनी ने सबको डराया हुआ है, तो दूसरी ओर शो टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर पहुंच गया. नए हॉरर ट्रैक में गोकुलधाम सोसायटी छुट्टियां मनाने निकली थी, लेकिन वहां भूतनी चकोरी से सबका सामना हो जाता है. नए प्रोमो में गोकुलधाम वालों के सामने भूतनी का सच सामने आ चुका है. जैसे ही वो अपने रौद्र रूप में आई, जब चीखने चिल्लाने लगे. हवेली के अंदर छूट गए पोपटलाल से भूतनी ने शादी कर ली है. नई तस्वीरें और वीडियो देखकर फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
दरअसल भूतनी को देखने के बाद सब हवेली छोड़कर भाग गए थे. पर बाद में पता लगा कि पोपटलाल वही रह गए. जहां नए ट्रैक में पोपटलाल को चकोरी के प्यार में दिखाया गया है, तो अब बात शादी तक पहुंच गई है. खुद चकोरी ने इसका अपडेट दिया है. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
भूतनी ने कर ली पोपटलाल से शादी?
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए ट्रैक में भूतनी और पोपटलाल की लव स्टोरी दिखाई जा रही है. वो चकोरी को इंसान समझकर प्यार कर बैठा है. दरअसल पोपटलाल चकोरी को शादी के लिए प्रपोज कर चुका है. लेकिन तभी खुलासा होता है कि वो भूतनी है, जो भिड़े बताता है. पर अब पोपटलाल चकोरी के चंगुल में फंस गया है. शो में भूतनी चकोरी का रोल प्ले कर रहीं स्वाति शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी री-शेयर की है. जिसमें वो दुल्हन के जोड़े में बैठी हैं और उनके साथ पोपटलाल शादी करते दिख रहे हैं.
क्या हवेली में अकेले फंस गए पोपटलाल की भूतनी से शादी हो जाएगी? तस्वीरें देखकर तो कुछ ऐसा ही लग रहा है. यह पोस्ट स्वाति शर्मा के किसी फैन ने शेयर किया था. जिसके बैकग्राउंड में गाना बज रहा है कि- जब प्यार किया तो डरना क्या? अब तारक मेहता में शादी का ट्रैक सच है या सपना. यह तो बाद में पता लगेगा. लेकिन पोपटलाल की तस्वीर देखकर लोग बोलते दिखे कि- तुम भाई बुरा फंस गए हो. वहीं एक वीडियो भी स्वाति ने शेयर किया है- जिसमें बोलती दिखीं- ”हो गई न सारी तैयारी, दुल्हन भी तैयार है और दुल्हा भी. बराती भी तैयार है और मंडप भी”. वहीं, पोपटलाल इतने डरे हुए हैं कि जाने को कह रहे हैं.
ग्लैमर में भी आगे हैं स्वाति शर्मा
दरअसल शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में भूतनी चकोरी का किरदार स्वाति शर्मा निभा रही हैं. जो फिल्म ‘यारां दियां पौ बारां’ और शो ‘शैतानी रस्में’ भी काम करती दिख चुकी हैं. हालांकि, तारक मेहता में भूतनी बन वो छा गईं. उन्हें इस रोल में काफी प्यार मिल रहा है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने शादी के जोड़े में वीडियो शेयर कर शादी का हिंट दे दिया था.