तहसीलदार ने किसान की पकड़ी कॉलर, दी गालियां… वीडियो सामने आने से बवाल; रीवा कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तहसीलदार ने किसान की पकड़ी कॉलर, दी गालियां… वीडियो सामने आने से बवाल; रीवा कमिश्नर ने किया सस्पेंड


किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार सस्पेंड

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में किसान के साथ अभद्रता करने वाले तहसीलदार को रीवा कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है. दरअसल, बीते किसान एक जमीन विवाद को सुलझाने के लिए तहसीलदार एक गांव में पहुंचे थे, जहां किसी बात को लेकर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. अपना आपा खोते हुए तहसीलदार ने एक किसान से गाली-गलौज करते हुए उसका कॉलर पकड़कर बुरी तरह से झकझोर दिया था.

किसान के साथ अभद्र व्यवहार करने की घटना उप तहसील देवतालाब के गनिगवां गांव की है. गांव के रहने वाले दो प्रजापति परिवार के बीच भूमि का विवाद का मामला कोर्ट में लंबित था. कोर्ट के आदेश के बाद 25 सितंबर को प्रशासनिक टीम कब्जे दिलाने के लिए गांव पहुंची थी. इसी बीच किसी बात पर मऊगंज तहसीलदार बीके पटेल गुस्सा गए और फिर अपना आपा खोते हुए उन्होंने किसान सुषमेश पांडे की कॉलर पकड़ ली.

तहसीलदार सस्पेंड

अधिकारी ने ना सिर्फ कॉलर पकड़ी बल्कि किसान के साथ गाली-गलौज भी की, जिसका वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो वायरल होते ही मुद्दा काफी गरमा गया. अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने तहसीलदार बीके पटेल को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने तहसीलदार के इस आचरण को अशोभनीय और अमर्यादित मानते हुए गंभीर कदाचार की श्रेणी में माना है.

वीडियो वारल होने के बाद हुई कार्रवाई

जिसके बाद उन्हें निलंबित करते हुए मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में अटैच किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर रीवा कमिश्नर बीएस जामोद ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें मऊगंज जिले के देवतालाब के तहसीलदार बीरेंद्र पटेल आम जनता से दुर्व्यवहार करते दिख रहे हैं. ये घोर आपत्तिजनक है, और मुख्यमंत्री के निर्देश है कि कोई भी अधिकारी आम जनता के साथ दुर्व्यवहार न करें ये सुनिश्चित करना है. इसी को देखते हुए मऊगंज कलेक्टर से प्रस्ताव प्राप्त किया है और तहसीलदार बीरेंद्र पटेल को निलंबित कर दिया है.