डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में जा पहुंची बस, फिर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई टक्कर… सिंगर समेत 4 की मौत

डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में जा पहुंची बस, फिर तेज रफ्तार ट्रक से हो गई टक्कर… सिंगर समेत 4 की मौत
शिवपुरी में सड़क हादसा

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एनएच-46 पर ट्रेवलर मिनी बस डिवाइडर पार कर सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी. इस दर्दनाक दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले करीब 20 म्यूजिशियन सदस्य काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद शुक्रवार शाम को वापस लौट रहे थे. शनिवार तड़के जैसे ही ट्रेवलर बस सुरवाया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी, तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में पहुंचकर ट्रक से भिड़ गई.

सिंगर हार्दिक दवे की मौके पर ही मौत

राहगीरों ने इस सड़क हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेस को दी. इसके बाद मौके पर पहुचीं पुलिस और एंबुलेंस के द्वारा ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को ट्रेवलर बस में से निकला गया, जिन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाया गया. इस हादसे में सिंगर हार्दिक दवे उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं राजा ठाकुर उम्र 28 वर्ष अंकित ठाकुर उम्र 17 वर्ष और राजपाल सोलंकी उम्र 60 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई.

इस हादसे में घायल हुए गुजरात के रहने वाले म्यूजिशियन ग्रुप के कलाकारों के नाम भी सामने आए हैं. रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर बस के ड्राइवर घायल हैं. इनमें से सात की हालत नाजुक बताई जा रही है.

ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

सिरसौद पुलिस को अनुसार, प्राथमिक तौर पर यह सामने आया है कि संभवत: सुबह होने की वजह से ड्राइवर को नींद आ गई होगी. फिर उसी दौरान ट्रैवलर बस डिवाइडर पर तेजी के साथ चढ़ते हुए सड़क दूसरी पट्टी पर पहुचं गई, जिससे सामने से आ रहे हैं ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई और ये भीषण हादसा हो गया.