डिप्टी कलेक्टर (Ujjain Controversy) की पत्नी द्वारा तांत्रिक और अन्य साथी के साथ मिलकर हिंदू महिला (Hindu Rights) पर मतांतरण (Conversion Debate) का दबाव बनाने के मामले में खजराना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बाबा शाहिद शेख, साहिल पठान और तबस्सुम बानो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि तबस्सुम बानो, सस्पेंड डिप्टी कलेक्टर उज्जैन के मोहम्मद सिराज की पत्नी है। पीड़िता ममता ने बताया कि उसका विवाह 20 वर्ष पहले छिंदवाड़ा में हुआ था। लेकिन बाद में वह अलग रहने लगी और छिंदी गांव में बच्चों के साथ रहने लगी। वहां उसने व्यापारी दिलावर मंसूरी के यहां घरेलू काम करना शुरू किया। इसके बाद दिलावर ने उसे अपने बड़े साले और पत्नी तबस्सुम से मिलवाया और इंदौर में उनके यहां काम करने के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट और ट्रेंडिंग स्टोरीज
ममता ने बताया कि तबस्सुम अकेले में उससे दुख-सुख (Social Justice) की बातें करती थी और कहती थी कि बाबा शाहिद उसकी परेशानियां दूर कर देंगे। इसके बाद उसने ममता को तांत्रिक शाहिद और साहिल से मिलवाया। एक तावीज और राख दी, जिसे पानी में घोलकर पिलाया।
धर्म बदलने का दबाव
आरोप है कि इसके बाद ममता पर मुस्लिम धर्म अपनाने का दबाव बनाया गया। उसे बुर्का (Burqa Issue) पहनने के लिए कहा गया। बात नहीं मानने पर बदनाम करने और बच्चों की जान से मारने की धमकी दी गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।