नेपानगर की वृंदावन कॉलोनी में डकैती करने वाले आरोपी बुरहानपुर स्टेशन से फरार हुए थे। पुलिस को अब तक छह में से पांच बाइकें बरामद हो चुकी हैं। आरोपियों पर दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है।
चोरी की गईं छह में पांच बाइकें अब तक बरामद हो चुकी हैं। इससे पहले पुलिस को डकैतों द्वारा नेपानगर के आसपास छोड़ी गईं दो बाइकें मिली हैं। पुलिस ने गुरुवार को बरामद की बाइकें वृंदावन कॉलोनी निवासी सतीष नागले, ज्ञानेंद्र जायसवाल और मेहरबान बिल्लोरे की हैं।
दस हजार का इनाम घोषित
डकैती के आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने दस हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि नेपानगर थाने सहित जिले की टीमें सर्चिंग में लगी हैं। सागर टावर की गली में दो दिन से बाइकें लावारिस ड़ी थीं।
पुलिस ने आगे बताया कि उनके नंबरों की पड़ताल करने पर तीनों बाइक नेपानगर के नागरिकों की निकलीं। इन्हें मंगलवार रात 11.30 बजे जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर बाइक छोड़ी हैं।