अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वजह उनकी राजनीति नहीं, बल्कि उनका दाहिना हाथ है. हाल ही में ओवल ऑफिस से देश को संबोधित करते समय भी ट्रंप ने अपना दाहिना हाथ लगातार बाएं हाथ से ढका रखा.
ब्रिटिश अखबार The Mirror के मुताबिक पिछले कुछ हफ्तों से उनकी हथेली पर गहरे बैंगनी रंग का बड़ा निशान दिखाई दे रहा है. हालांकि डॉक्टरों और व्हाइट हाउस का दावा है कि यह स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है, लेकिन जनता में इस पर चर्चा जोरों पर है कि आखिर ऐसा क्यों है?
लगातार दिख रहा हाथ पर नीला निशान
ब्रिटिश अखबार The Mirror के मुताबिक करीब एक महीने से ट्रंप के दाहिने हाथ पर यह चोटनुमा निशान साफ दिखाई दे रहा है. कई मौकों पर उन्होंने मेकअप से इसे ढकने की भी कोशिश की, लेकिन कैमरों की नजर से बचना मुश्किल रहा. कुछ दिन पहले जब उन्होंने कार्यकर्ता चार्ली किर्क की हत्या पर भाषण दिया, तब भी उन्होंने दाहिने हाथ को बाएं से ढक रखा था. यही वजह है कि अब सवाल उठ रहे हैं आखिर ट्रंप अपने हाथ को छिपा क्यों रहे हैं?
व्हाइट हाउस ने क्या सफाई दी?
व्हाइट हाउस प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लेविट का कहना है कि ट्रंप के हाथ का नीला निशान किसी गंभीर बीमारी का नतीजा नहीं है. उन्होंने बताया कि ट्रंप का रूटीन बहुत टाइट है और वे लगातार दुनिया के नेताओं से हाथ मिलाते हैं. इसी दौरान मुलाकातों और रोजाना की प्रैक्टिस से उनके हाथ की नसों पर दबाव पड़ता है.
साथ ही, ट्रंप हार्ट हेल्थ के लिए रोजाना ऐस्पिरिन लेते हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, यह दवा खून को पतला करती है और कई बार हाथ-पैरों पर चोट या खरोंच का निशान ज्यादा गहरा दिखने लगता है. यही वजह है कि उनके हाथ पर यह नीला निशान लंबे वक्त तक बना हुआ है.
पहले से ही ट्रंप को है ये समस्या
जुलाई में व्हाइट हाउस ने खुलासा किया था कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इंफिशिएंसी नाम की समस्या है. यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों और हाथों की नसों में खून का बहाव धीमा हो जाता है. उम्रदराज लोगों, खासकर 70 से ऊपर, में यह समस्या आम है. यही कारण है कि ट्रंप के टखनों में भी अकसर सूजन देखी जाती है.