ट्रंप टैरिफ के बाद भी बाजार ने मारा जोरदार यू-टर्न, 120 मिनट में हुई 4.50 लाख करोड़ की कमाई

ट्रंप टैरिफ के बाद भी बाजार ने मारा जोरदार यू-टर्न, 120 मिनट में हुई 4.50 लाख करोड़ की कमाई

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से गुरुवार को शेयर बाजार काफी खौफजदा था, एक समय पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक​ सेंसेक्स 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था. उसके बाद शेयर बाजार में यू—टर्न देखने को मिला. दोपहर डेढ़ बजे के बाद से शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली. बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले तक सेंसेक्स 120 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. शेयर बाजार बंद हुआ तो हरे निशान पर था.

इसका मतलब है कि दो घंटे में सेंसेक्स में दिन के लोअर लेवल से 800 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. खास बात तो ये है कि निवेशकों इन दो घंटों में करीब 4.50 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई है. जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में ये यूटर्न सिर्फ अमेरिकी टैरिफ के 27 अगस्त तक होल्ड हो जाने से देखने को मिला है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़े देखने को मिले हैं?

चार घंटे से ज्यादा का खौफ

गुरुवार को जब शेयर बाजार ओपन हुआ तो उस पर ट्रंप के एक्सट्रा 50 फीसदी टैरिफ का भार था. टैरिफ का खौफ शेयर बाजार पर चार घंटे से ज्यादा का खौफ देखने को मिला. आंकड़ों को देखें तो सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक​ सेंसेक्स करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 80,262.98 अंकों पर ओपन हुआ जो लगातार बढ़ता गया. करीब डेढ़ बजे सेंसेक्स 732 अंकों की गिरावट के साथ सेंसेक्स 79,811.29 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. करीब 3 महीने यानी 9 मई के बाद पहली बार सेंसेक्स 80 हजार अंकों से नीचे देखा गया.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 में भी कुछ इसी तरह की गिरावट देखने को मिली. निफ्टी सुबह करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,464 अंकों के साथ ओपन हुआ था. उसके बाद इसमें लगातार गिरावट देखने को मिली. लेकिन निफ्टी 230.05 अंकों की गिरावट के साथ 24,344.15 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर देखने को मिला. खास बात तो ये है कि निफ्टी 9 मई के बाद पहली बार 24,350 अंकों से नीचे देखने को मिला.

फिर आया शेयर बाजार का यूटर्न

करीब डेढ़ बजे के बाद शेयर बाजार ने यूटर्न लेना शुरू किया. ये यूटर्न कुछ ऐसा वैसा नहीं था. सेंसेक्स अपने लोअर लेवल से शेयर बाजार बंद होने से पहले 900 ज्यादा अंकों तक उछल गया था. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार सेंसेक्स बाजार बंद होने से करीब 5 मिनट पहले दिन के लो से 926.26 अंक ऊपर उठकर 80,737.55 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार जब बंद हुआ तो सेंसेक्स लोअर लेवल से 811.97 अंकों की उछाल के साथ 80,623.26 अंकों पर बंद हुआ. वैसे एक पहले के मुकाबले में सेंसेक्स में 79.27 अंकों की तेजी देखने को मिली.

Nifty Up And Down

कुछ ऐसा ही हाल निफ्टी में भी देखा गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूच​कांक निफ्टी में भी कुछ इसी तरह का यूटर्न देखने को मिला. दोपहर डेढ़ बजे के बाद निफ्टी में तेजी देखने को मिली और शेयर बाजार बंद होने से कुछ मिनट पहले निफ्टी में दिन के लोअर लेवल से करीब 290 अंकों का इजाफा देखने को मिला और 24,574.2 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. जब निफ्टी बंद हुआ तो बुधवार के मुकाबले में करीब 22 अंकों की तेजी के साथ 24,596.15 अंकों पर बंद हुआ. जोकि दिन के लोअर लेवल से 228.01 अंकों की तेजी थी.

किन शेयरों को फायदा किनको नुकसान

सेंसेक्स के 30 शेयरों वाले पैक में, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इटरनल, एक्सिस बैंक और मारुति सुजुकी के शेयरों में सबसे ज़्यादा 0.7 फीसदी से 1.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. सेक्टोरल इंडेक्स को देखें तो आईटी और फाइनेंस शेयरों ने भी रिकवरी को सहारा दिया, आईटी शेयरों में 0.1 फीसदी और फाइनेंस शेयरों में 0.9 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी बैंक और निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स क्रमशः 0.2 फीसदी और 0.3 फीसदी बढ़े.

ऊर्जा और तेल एवं गैस शेयर, जो रूस से कच्चे तेल की सप्लाई में व्यवधान के कारण रिफाइनरियों की लागत बढ़ने की चिंताओं के बीच इंट्राडे में लगभग 1 फीसदी नीचे थे, अब लगभग 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. ऑटो और फार्मास्युटिकल शेयर, जिनका अमेरिकी अर्थव्यवस्था से गहरा संबंध है, भी पहले के नुकसान से उबरकर क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए.

उल्लेखनीय बढ़त वाले शेयरों में, हीरो मोटोकॉर्प ने विश्लेषकों की उम्मीदों से पहले तिमाही आय दर्ज करने के बाद 4.2 फीसदी की बढ़त दर्ज की. व्यापक बाजार धारणा मजबूत रही, निफ्टी मिड-कैप और स्मॉल-कैप इंडेक्स क्रमशः 0.3 फीसदी और 0.2 फीसदी चढ़े. सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों ही सत्र की शुरुआत में लगभग 1 फीसदी गिर गए थे, जो मई के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गए थे, लेकिन बाद में इनमें सुधार हुआ.

Sensex Shares

निवेशकों को 4.50 लाख करोड़ का फायदा

दो घंटे में आई इस तेजी से निवेशकों को करीब 4.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ. दोपहर डेढ़ बजे जब शेयर बाजार दिन के लोअर लेवल पर था, तो बीएसई का मार्केट कैप 4,40,87,150.80 करोड़ रुपए पर था. जो शेयर बाजार बंद होने तक 4,45,35,676.87 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि शेयर बाजार निवेशकों को 4,48,526.07 करोड़ रुपए का फायदा हो गया. वैसे एक पहले ​के मुकाबले में निवेशकों को काफी कम फायदा हुआ है.