टीवी, फ्रीज, सोफा सब खाक; झगड़े से तंग पत्नी पहुंची थाने, गुस्साए पति ने घर के सामान में लगा दी आग

ग्वालियर के बहोड़ापुर में रिटायर्ड फौजी श्रीराम कुशवाह ने पत्नी रजनी कुशवाह से मारपीट के बाद गुस्से में अपने घर का सामान जला डाला। पड़ोसियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।

बहोड़ापुर स्थित आनंद नगर में रहने वाले रिटायर्ड फौजी श्रीराम कुशवाह ने अपने घर के सामान को ही जला डाला। वह पत्नी रजनी कुशवाह के साथ मारपीट करता था। जब महिला शिकायत करने थाने पहुंच गई तो गुस्से में उसने गृहस्थी का सामान फूंक दिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग लगने की सूचना पर पहुंची और पानी डालकर आग बुझाई।

घर के सामान में लगाई आग

श्रीराम कुशवाह ने पत्नी की मारपीट कर दी थी। इसकी शिकायत करने उसकी पत्नी पहले बहोड़ापुर थाने फिर महिला थाने पहुंच गई। इस पर श्रीराम कुशवाह ने गुस्से में अपनी गृहस्थी के सामान में को निकाला और उसमें केरोसीन डालकर आग लगा दी।

उसने टीवी, फ्रीज, सोफा, कपड़े सहित अन्य सामान में आग लगाई। जब सामान जलने लगा तो वह आस-पास टहलते हुए उसे देख रहा था। जब पड़ोसियों ने आग की लपटें देखी तो पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

naidunia_image

फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी यहां पहुंची और पानी फेंककर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक अधिकांश घरेलू सामान जलकर राख हो चुका था। पुलिस ने पाया कि श्रीराम ने जानबूझकर आग लगाई थी। पति-पत्नी को पुलिस स्टेशन ले जाकर काउंसलिंग की गई। उन्हें ऐसा काम करने के लिए फटकार लगाई और भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत भी दी।

श्रीराम कुशवाह के बारे में बताया गया है कि उसने कुछ दिन पहले भी पत्नी को पीटा था। घर के अंदर सामान भी फेंका था। उससे परेशान होकर पत्नी शिकायत लेकर थाने पहुंची थी।

Related Articles

Latest Articles