भारतीय क्रिकेट की जर्सी को अब नया स्पॉन्सर मिल गया है. अपोलो टायर ने बीसीसीआई के साथ नया करार किया है. यह डील साल 2027 के लिए की गई है. इसमें टीम 130 मैच खेलेगी. इस खबर का असर अपोलो टायर के शेयरों पर भी देखने को मिला. मार्केट की रैली में अपोलो टायर लिमिटेड के शेयर 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 486.80 रुपये पर बंद हुए.
भारतीय शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखने को मिली मार्केट का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 594.95 अंक की तेजी के साथ 82,380 अंक पर बंद हुआ. इस दौरान सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों में तेजी देखी गई. वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 में आज शानदार रैली देखने को मिली. निफ्टी भी 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 25,239.10 पर बंद हुआ.
अपोलो टायर के शेयरों का हाल
अपोलो टायर के शेयरों में आज अच्छी खासी रैली देखने को मिली. टीम इंडिया की स्पॉन्सर बनने की खबर का असर कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला. कंपनी के शेयर करीब 1.56 फीसदी की तेजी के साथ 486.80 रुपये पर बंद हुए.ॉ