टीम इंडिया का कोच बनना चाहते है केविन पीटरसन , मैदान पर लगाया था रनों का अंबार



मुंबई
टीम इंडिया ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो गया। जिसके बाद गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया गया। गौतम गंभीर के साथ अभिषेक नायर टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच बने, जबकि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्न मोर्कल गेंदबाजी कोच के रूप में जुड़े। टी दिलीप टीम इंडिया के फील्डिंग कोच बने रहे, जबकि रेयान टेन डेशखाटे को टीम इंडिया का दूसरा असिस्टेंट कोच बनाया गया। द्रविड़ के कार्यकाल में विक्रम राठौर टीम इंडिया के बैटिंग कोच थे, जबकि पारस म्हाम्ब्रे टीम इंडिया के बॉलिंग कोच थे। गौतम गंभीर के कार्यकाल में टीम इंडिया का डाउनफॉल जिस तरह से हो रहा है, ऐसे में खबर आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) टीम इंडिया के लिए एक बैटिंग कोच की फिर से तलाश कर रही है, यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर फैली, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने अपनी उपलब्धता खुले आम बता दी।

सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के नए बैटिंग कोच की तलाश को लेकर की गई एक पोस्ट के जवाब में केविन पीटरसन ने लिखा, ‘Available!’ (उपलब्ध!), भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बॉलिंग में पूरी तरह से जसप्रीत बुमराह पर निर्भर रहा है, वहीं बैटिंग में यशस्वी जायसवाल के अलावा कोई और बैटर कुछ खास नहीं कर पा रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली की लगातार असफलता के बाद से इस बात की चर्चा हो रही है कि टीम इंडिया को फिलहाल एक बढ़िया बैटिंग कोच की जरूरत है। केविन पीटरसन की बात करें तो वह 44 साल के हैं और इंग्लैंड की ओर से कुल 104 टेस्ट, 136 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। पीटरसन के खाते में तीनों फॉर्मेट में क्रम से 8181, 4440 और 1176 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 10, 7 और एक विकेट भी चटकाए हैं।









Related Articles

Latest Articles