भारत की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 की बिक्री रिपोर्ट जारी की है। इस दौरान कंपनी ने 73,178 यूनिट्स बेचीं। जहां पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री में गिरावट आई, वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों और कॉमर्शियल व्हीकल्स की मजबूत डिमांड ने कंपनी के प्रदर्शन को बढ़ावा दिया।
टाटा मोटर्स की अगस्त 2025 सेल्स रिपोर्ट
टाटा मोटर्स ने अगस्त 2025 की अपनी मासिक सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी ने कुल 73,178 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जो पिछले साल अगस्त 2024 की तुलना में हल्की बढ़त दर्शाती है। हालांकि, इस बार की खासियत यह रही कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन यानी EVs ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया।
पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में गिरावट
अगस्त 2025 में टाटा मोटर्स की पैसेंजर व्हीकल (PV) सेल्स घरेलू और इंटरनेशनल मिलाकर 43,315 यूनिट्स रही। पिछले साल अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 44,486 यूनिट्स था। यानी कि इस बार लगभग 3% की गिरावट देखी गई।
- घरेलू पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री 41,001 यूनिट्स रही, जो पिछले साल से 7% कम है।
- वहीं, एक्सपोर्ट में जबरदस्त उछाल दर्ज हुआ। कंपनी ने 2,314 यूनिट्स बाहर भेजीं, जो 573% की ग्रोथ है।
यह साफ दिखाता है कि घरेलू मार्केट में थोड़ी सुस्ती जरूर रही, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कंपनी की पकड़ मजबूत हो रही है।
EVs की रिकॉर्ड-ब्रेकिंग परफॉर्मेंस
टाटा मोटर्स की सबसे बड़ी उपलब्धि अगस्त 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री रही।
- कंपनी ने 8,540 इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं।
- पिछले साल अगस्त 2024 में यह संख्या 5,935 यूनिट्स थी।
- यानी EV सेगमेंट में 44% की ग्रोथ दर्ज की गई।
यह अब तक का सबसे ज्यादा EV बिक्री वाला महीना साबित हुआ। इससे यह भी साफ हो गया है कि भारतीय ग्राहक अब तेजी से इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपना रहे हैं।
कॉमर्शियल व्हीकल्स ने बढ़ाई मजबूती
जहां पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री कमजोर रही, वहीं कॉमर्शियल व्हीकल्स (CVs) ने कंपनी की परफॉर्मेंस को संभाल लिया।
- अगस्त 2025 में कुल 29,863 कॉमर्शियल गाड़ियां बिकीं।
- पिछले साल अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 27,207 यूनिट्स था।
- यानी लगभग 10% की वृद्धि हुई।
कॉमर्शियल व्हीकल्स की सेगमेंट-वार परफॉर्मेंस इस प्रकार रही
- HCV ट्रक्स– 7,451 यूनिट्स (5% की वृद्धि)
- ILMCV ट्रक्स– 5,711 यूनिट्स (15% की वृद्धि)
- पैसेंजर कैरियर्स– 3,577 यूनिट्स (5% की वृद्धि)
- SCV कार्गो और पिकअप– 10,742 यूनिट्स (4% की वृद्धि)
- इंटरनेशनल CV बिजनेस– 2,382 यूनिट्स (77% की वृद्धि)
यह आंकड़े बताते हैं कि टाटा मोटर्स का कॉमर्शियल वाहन सेगमेंट लगातार मजबूत हो रहा है और घरेलू ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।
भारी और मिड ट्रक्स की शानदार सेल्स
कंपनी के भारी और मिड ट्रक्स (MH\&ICV) की घरेलू और इंटरनेशनल सेल्स मिलाकर 14,667 यूनिट्स रही। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है।
GST कटौती का असर
अगस्त 2025 की सेल्स रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब देश में GST 2.0 लागू होने वाला है। इसके तहत वाहनों पर टैक्स में कटौती होगी, जिससे आने वाले महीनों में गाड़ियों की कीमतें घट सकती हैं। टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि इस कदम से पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में सुधार होगा।
EVs पर बढ़ा भरोसा
रिकॉर्ड-ब्रेकिंग EV सेल्स से यह साबित हो गया है कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही है।
- कंपनी के EV पोर्टफोलियो में Nexon EV, Punch EV और Tiago EV जैसी लोकप्रिय गाड़ियां शामिल हैं।
- किफायती दाम, लंबी रेंज और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार ग्राहकों को EV अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है।
टाटा मोटर्स के लिए अगस्त का संतुलित महीना
अगस्त 2025 टाटा मोटर्स के लिए मिला-जुला महीना रहा।
- पैसेंजर व्हीकल्स की घरेलू बिक्री में गिरावट आई।
- लेकिन EV और कॉमर्शियल वाहनों की मजबूत डिमांड ने इस गिरावट को संतुलित किया।
- कंपनी की कुल बिक्री 73,178 यूनिट्स रही, जो बीते साल की तुलना में थोड़ी ज्यादा है।
भविष्य की तैयारी
टाटा मोटर्स भविष्य में EV सेगमेंट पर और ज्यादा ध्यान देने की योजना बना रही है। चार्जिंग नेटवर्क के विस्तार, नई टेक्नोलॉजी और किफायती दामों पर नई गाड़ियां लॉन्च कर कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करना चाहती है।