जुबिन गर्ग के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी, X पर पोस्ट करके दी श्रद्धांजलि

जुबिन गर्ग के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी, X पर पोस्ट करके दी श्रद्धांजलि
असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग के निधन की खबर ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद से म्युजिक इंडस्ट्री और जुबिन के तमाम फैंस के बीच शोक की लहर है. वो नॉर्थ ईस्ट के एक फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. इसके बाद जुबिन गर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उनका निधन हो गया.

जुबिन के ऐसे चले जाने से म्युजिक इंडस्ट्री में एक सन्नाटा सा छा गया है. जहां सभी जुबिन को अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं, वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें याद किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जुबिन के निधन की खबर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- लोकप्रिय गायक ज़ुबीन गर्ग के आकस्मिक निधन से स्तब्ध हूं. उन्हें संगीत में उनके अमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनकी प्रस्तुतियां सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय थीं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांति.

गाए थे कई सुपरहिट गाने

पीएम के अलावा बॉलीवुड और बाकी म्युजिक इंडस्ट्री से भी जुबिन के निधन पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. सभी इस घटना से स्तब्ध हैं. जुबिन गर्ग असम के सबसे प्रसिद्ध संगीतकारों में से एक थे. बॉलीवुड में भी उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जिसमें गैंगस्टर फिल्म “या अली” शामिल है. जुबिन की मौत से सिर्फ म्यूजिक इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरा बॉलीवुड सदम में हैं. सोशल मीडिया पर फैंस जुबिन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.