जब सांप का नाम सुनकर घबराया सबसे खूंखार विलेन, डरके मारे छोड़ दी थी शूटिंग

जब सांप का नाम सुनकर घबराया सबसे खूंखार विलेन, डरके मारे छोड़ दी थी शूटिंग

हिंदी सिनेमा के इतिहास में जब भी सबसे यादगार और दमदार खलनायकों की बात आती है तो जो उनमें अमरीश पुरी, प्राण, डैनी डेंग्जोंग्पा, रंजीत का नाम जरूर लिया जाता है. इस लिस्ट में प्रेम चोपड़ा को भी शामिल किया जाता है. प्रेम साहब की मौजूदगी से दर्शक कांप उठते थे. उनके सामने होने से बड़े-बड़े हीरो भी सिल्वर स्क्रीन पर थर-थर कांपते थे. लेकिन, दिग्गज एक्टर्स के भी पसीने छुड़ा देने वाले प्रेम चोपड़ा की हालत सांप का नाम सुनते ही पतली हो जाती थी.

हर कोई अपनी लाइफ में किसी न किसी जानवर या जीव से जरूर डरता है. किसी को छिपकली से डर लगता है तो कोई कॉकरोच से डरता है. वहीं प्रेम चोपड़ा को सांप से बहुत डर लगता था और खौफ भी ऐसा कि एक बार जब उन्हें सांप के साथ एक सीन शूट करना था तो उन्होंने मना कर दिया था. प्रेम चोपड़ा ने शूटिंग ही छोड़ दी थी.

जितेंद्र ने सुनाया था प्रेम चोपड़ा का किस्सा

जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं वो दिग्गज अभिनेता जितेंद्र ने शेयर किया था. जितेंद्र और प्रेम अपने बॉलीवुड करियर के शुरुआती समय से ही एक दूसरे को जानते हैं. दोनों का एक दूसरे के साथ दोस्ती का बहुत अच्छा रिश्ता है. जितेंद्र ने कपिल शर्मा के शो में कहा था, “प्रेम चोपड़ा के पास काम नहीं था. उसे पिक्चर चाहिए थी तो उसके पास एक पंजाबी प्रोड्यूसर गया. पिक्चर का नाम था ‘सपने’, जिसमें उसे सांप के रूप में आना था और उसे सांप के साथ खेलना था.”

ऋषि कपूर, जितेंद्र, राकेश रोशन और प्रेम चोपड़ा

सांप का नाम सुनकर छोड़ दी शूटिंग

जितेंद्र ने बताया था कि सांप का नाम सुनते ही प्रेम चोपड़ा बहुत डरते थे. उन्होंने आगे कहा था, ”सांप का नाम अगर गोरेगांव में लो तो वो (प्रेम चोपड़ा) बांद्रा में मिलेगा. इतना डरता था. तो उसने कहा जो सांप के साथ वाले हिस्से की शूटिंग है वो मैं बाद में करूंगा. तो दस-बारह दिन की शूटिंग हो गई फिर जब प्रोड्यूसर ने कहा कि अब सांप के साथ वाला सीन शूट करना है तो प्रेम ने कहा मैं तो सांप के साथ काम ही नहीं कर सकता हूं. फिर डुप्लीकेट के साथ शूट करना पड़ा सांप वाला सीन.”