Sanjay Dutt: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता संजय दत्त शुरुआत से ही फैन्स के चहेते रहे हैं. संजू बाबा के प्रति हमेशा से बॉलीवुड सेलेब्स की हमदर्दी रही है. आज भी इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकारों के साथ उनके बहुत अच्छे रिश्ते हैं. उन्हीं में एक सुपरस्टार रणबीर कपूर भी शामिल है. रणबीर को संजू अपना छोटा भाई मानते हैं. रणबीर, संजय दत्त की बायोपिक संजू में उनकी भूमिका भी निभा चुके हैं. जिसने दुनियाभर में बड़ी सफलता हासिल की थी.
संजू फिल्म के दौरान तो संजय दत्त और रणबीर कपूर का रिश्ता और गहरा हो गया था. दोनों को तब एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने का मौका मिला था. लेकिन, एक बार संजू गुस्से में रणबीर की मां और एक्ट्रेस नीतू कपूर से लड़ाई करने के लिए उनके घर पहुंच गए थे. ये उन दिनों की बात है जब नीतू, ऋषि कूर की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं और संजू का बॉलीवुड में शुरुआती दौर ही था. संजू बाबा तब एक गलतफहमी का शिकार हो गए थे.
संजू की गर्लफ्रेंड संग उड़े ऋषि के अफेयर के चर्चे
रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने साल 1980 में आई फिल्म ‘कर्ज’ में एक्ट्रेस टीना मुनीम के साथ काम किया था. तब ऋषि, नीतू को डेट कर रहे थे और संजय का अफेयर टीना मुनीम से था. ऋषि ने अपनी बायोग्राफी ‘खुल्ल्म खुल्ला’ में भी इसका जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि जब टीना और वो साथ में काम कर रहे थे तो उनकी केमिस्ट्री काफी अच्छी थी और लोगों ने दोनों के सीक्रेट अफेयर की अफवाह उड़ानी शुरू कर दी. बाद में जब संजय अपनी डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ (1981) की शूटिंग कर रहे थे तब वो इन अफवाहों से काफी परेशान हो गए थे.

संजय दत्त और टीना मुनीम
नीतू कपूर से लड़ने उनके घर पहुंचे संजय
टीना और ऋषि के अफेयर की अफवाह से संजय इस कदर आहत हुए कि वो गुस्से में नीतू कपूर के घर पहुंच गए थे. ऋषि ने अपनी बायोग्राफी में बताया कि तब संजय दत्त एक्टर गुलशन ग्रोवर के साथ नीतू के पाली स्थित अपार्टमेंट में झगड़ने पहुंच गए थे. हालांकि नीतू ने बहुत अच्छे से मामला हैंडल किया था. एक्ट्रेस ने संजू को शांति से समझाया और कहा कि टीना और ऋषि के बीच कुछ भी नहीं है. उन्होंने दोनों को एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि इस इंडस्ट्री में तुम्हें अपनों पर भरोसा करना सीखना चाहिए. तब जाकर संजय दत्त का गुस्सा शांत हुआ.