हजरत निजामुद्दीन से दुर्ग जाने वाली छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति में शुक्रवार देर रात बम रखे होने की सूचना मिली. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि किसी सिरफिरे ने दिल्ली कंट्रोल रूम में फोन करके ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी.
सूचना मिलते ही आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ समेत भारी संख्या में पुलिस बल झांसी स्टेशन पहुंच गया. इसके अलावा फायर ब्रिगेड समेत बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया. वहीं झांसी स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन को खाली करा दिया गया.
ट्रेन में मिले तीन लावारिस डिब्बे
इस दौरान तलाशी में एससी कोच बी-वन में तीन डिब्बे लावारिस मिले लेकिन, इसमें कुछ संदिग्ध नहीं मिला. पुलिस ने कोच सहायक से भी पूछताछ की. वहीं ट्रेन में कुछ न मिलने से पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली. करीब एक घंटे बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.
#WATCH | Jhansi, Uttar Pradesh | RPF Commandant Vivekanand Narayan says, “Local administration, Bomb Squad, GRP, RPF made arrangements before the train reached the platform. The platform was vacated before the train arrived. All the people were disembarked, and their luggage was pic.twitter.com/zArYri3UKI
— ANI (@ANI) July 4, 2025
संपर्क क्रांति में बम होने की सूचना
पुलिस ने बताया कि दिल्ली कंट्रोल रूम में किसी ने मोबाइल फोन से संपर्क क्रांति में बम होने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस बल के साथ एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह समेत भारी मात्रा में पहुंचे पुलिस बल ने प्लेटफार्म नबर 2 और 3 को खाली कराया. साथ ही यहां के सभी स्टॉल भी बंद करा दिए गए.
पुलिस ने सभी यात्रियों को नीचे उतारा
रात करीब 11:34 बजे प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन के पहुंचते ही पुलिस ने सभी यात्रियों को तत्काल नीचे उतारा. इसके बाद सभी कोचों में तलाशी शुरू की गई. B-1 में तलाशी के दौरान तीन डिब्बे लावारिस हालत में मिले. कोच सहायक थानेश्वर से पूछने पर बताया कि एक व्यक्ति यह डिब्बे दे गया था. इन डिब्बों को नीचे उतारकर बम निरोधक दस्ते ने पड़ताल की लेकिन, उसमें भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला.
पुलिस ने काफी देर तक कोच सहायक से पूछताछ की. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि तलाशी के दौरान ट्रेन से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला. करीब एक घंटे तलाशी के बाद रात 12.30 बजे ट्रेन आगे रवाना कर दी गई.