14.9 C
New York
Thursday, October 17, 2024

Buy now

छत्तीसगढ़ में बिजली गिरने से महिला की मौत, 3 घायल, कई जिलों में अलर्ट

Chhattisgarh Mausam: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उलकिया गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मनिता टोप्पो (45) की मौत हो गई और दलबीर टोप्पो (44), अंजू टोप्पो (15) और अमोद किंडो (23) घायल हो गए। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी है।

अधिकारियों ने बताया कि उलकिया गांव के रहने वाले ये लोग अपने खेत में धान काटने गए थे। जब वे खेत में थे तभी अचानक वहां तेज बारिश होने लगी और आकाशीय बिजली गिर गई। इस घटना में मनिता की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने शव और घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घायलों का इलाज पत्थलगांव के अस्पताल में किया जा रहा है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,713FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles