गरियाबंद में सुरक्षबलों और नक्सलियों में मुठभेड़.
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ जारी है. ये मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में चल रही है, जिसमें 10 नक्सली अभी तक मारे गए हैं. वहीं सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को भी मार गिराया है. नक्सली कमांडर मनोज पर एक करोड़ रुपए का इनाम था.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘नक्सल उन्मूलन अभियान‘ चलाया जा रहा है. गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों को गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली. सूचना पर गरियाबंद पुलिस की E–30, STF एवं CRPF की कोबरा कमांडो की टीम रवाना हुई. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को घेरने के बाद कार्रवाई शुरू की. सुबह से चल रही मुठभेड़ में अभी तक 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है.
एक करोड़ का इनामी मोडेम बालकृष्ण भी मारा गया
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी भी हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर को भी ढेर कर दिया. नक्सली मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण सेंट्रल कमेटी का मेंबर था. यही नहीं उस पर एक करोड़ रुपए का इनाम भी था. गुरुवार को सुरक्षाबलों को मोडेम बालकृष्ण के जंगलों में नक्सलियों के साथ छिपे होने की सूचना मिली, जिसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने इसे घेर लिया और मुठभेड़ में ढेर कर दिया.
रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने दी जानकारी
रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है और रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. IG अमरेश मिश्रा ने बताया कि विशेष कार्य बल (STF), CRPF की कोबरा कमांडो बटालियन और अन्य राज्य पुलिस इकाइयों के जवान इस अभियान में शामिल हैं. 10 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना मिल रही है. वहीं गरियाबंद जिले के SP निखिल राखेचा ने भी मुठभेड़ की पुष्टि की.