चोरों के गजब ठाठ-बाट! फॉर्च्यूनर से करते थे चोरी, पास में मिलीं लग्जरी कारें, देख भोपाल पुलिस रह गई दंग

चोरों के गजब ठाठ-बाट! फॉर्च्यूनर से करते थे चोरी, पास में मिलीं लग्जरी कारें, देख भोपाल पुलिस रह गई दंग


भोपाल से दो कार चोर अरेस्ट

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की टीटी नगर थाना पुलिस ने लग्जरी वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई तीन महंगी कारें बरामद की हैं, जिनकी कुल कीमत करीब 40 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. बीते काफी समय पुलिस इन चोरों की तलाश में जुटी थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा था, जिन्होंने पूछताछ में अपने जुर्म कबूल कर लिए.

भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले हिमांशु उपाध्याय ने 5 सितंबर की रात अपनी मारुति वैगनआर कार फ्लैट के नीचे पार्क की थी. अगली दिन सुबह कार गायब मिली, जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इलाके में सघन गश्त और वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

फॉर्च्यूनर से चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

आरोपी इतने शातिर है कि वे लग्जरी फॉर्च्यूनर कार उपयोग कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, ताकि किसी को उन पर शक न हो सके. आरोपियों ने टीटी नगर के सरस्वती नगर क्षेत्र से वैगनआर और इंदौर से हुंडई सेंट्रो कार चोरी करने की बात स्वीकार की. पुलिस ने इन दोनों चोरी की कारों के साथ-साथ वारदात में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनूप सिंह और अहमद हुसेन के रूप में हुई है.

चोरों का निकला आपराधिक इतिहास

पुलिस की जांच में दोनों का काफी लंबा आपराधिक इतिहास निकलकर सामने आया है. दोनों पहले भी कई संगीन मामलों में शामिल रह चुके हैं. आपको बता दें कि भोपाल में चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वह पूर्व मंत्री को भी नहीं छोड़ रहे हैं. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल बीते दिनों अपने पूरे परिवार के साथ पैतृक गांव गए थे. इस बीच चोर उनके घर से लाखों की चोरी करके रफूचक्कर हो गए.