तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हुआ. एन्नोर थर्मल पावर प्लांट की नए साइट पर निर्माण कार्य के दौरान मचान गिर गई. इस दौरान साइट पर काम कर रहे कई मजदूर उसी में दब गए. हादसे की सूचना पर थर्मल पावर प्लांट में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसी बीच लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को भी दी. सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. हादसे में अब तक 9 मजदूरों की मौत हो चुकी है. वहीं कई गंभीर घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर अफरातफरी का माहौल है.
बता दें कि एन्नोर थर्मल पावर प्लांट चेन्नई में स्थित एक कोयला आधारित बिजली संयंत्र है, जिसे 1970 में स्थापित किया गया था. इसकी क्षमता 450 मेगावाट है. यह TANGEDCO के तहत राज्य का एक महत्वपूर्ण बिजली प्रदाता रहा है. वर्तमान में एन्नोर एसईजेड सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट जैसी विस्तार परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं, जिनका लक्ष्य सितंबर 2026 तक शुरू होना है.

