इन दिनों विमानों में हादसे काफी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच एक हादसा अमेरिका में भी सामने आया. जहां विमान के इंजन में लग गई. इसी के बाद चीख-पुकार मच गई. आग की लपटें देखते ही तुरंत एक्शन लिया गया और सभी 179 विमान में सवार लोगों को तुरंत बाहर निकाला गया.
अमेरिकन एयरलाइंस के एक विमान को शनिवार को डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DEN) पर लैंडिंग कराई गई. विमान के बाएं मुख्य लैंडिंग गियर में आग लग गई, जिसके बाद आपातकालीन एग्जिट कराई गई. इसकी एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें लोग दहशत में हैं और तेजी से विमान से बाहर निकल रहे हैं.
विमान के पहियों में लगी आग
मियामी जाने वाली फ्लाइट AA3023, उड़ान भरने के तुरंत बाद रनवे पर ही थी, जब देखा गया कि पहियों में आग लग गई है. विमान के नीचे धुआं उठते देख यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को इमरजेंसी स्लाइड के जरिए से सुरक्षित बाहर निकाला गया.
American Airlines plane caught fire on the tarmac in Denver Colorado! pic.twitter.com/OKQXrQruKY
— Ramdeep Mishra (@ramdeepmishra11) July 26, 2025
सभी 173 यात्री सुरक्षित
अधिकारियों ने बताया कि एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है. बाकी सभी 173 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य सुरक्षित हैं, हालांकि, विमान के पहियों में आग लगने के सटीक कारण की जांच अभी जारी है. यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर लगभग 2:45 बजे हुई जब DEN के प्रथम प्रतिक्रिया दल और डेनवर अग्निशमन विभाग को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान के पहियों से निकलती आग की लपटों की सूचना मिली. आग की वजह से एयरपोर्ट पर कुछ देर के लिए विमान को रोकना पड़ा.