चार साल बाद पटरी पर लौटेंगी 13 लोकल ट्रेनें, 15 जुलाई से होगा संचालन शुरू

चार साल बाद पटरी पर लौटेंगी 13 लोकल ट्रेनें, 15 जुलाई से होगा संचालन शुरू

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कोरोना काल के दौरान बंद की गई 13 लोकल ट्रेनों को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है। रेलवे द्वारा 15 जुलाई से इन ट्रेनों का नियमित संचालन शुरू किया जाएगा। रेलवे बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद जोन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी ट्रेनें पूर्व निर्धारित समयसारिणी के अनुसार चलेंगी। इन ट्रेनों के शुरू होने से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, कटंगी और इटवारी जैसे छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

इन लोगों को मिलेगा सीधा फायदा

खासकर रोज यात्रा करने वाले यात्री, छात्र, कर्मचारी और ग्रामीण वर्ग को इसका सीधा लाभ मिलेगा। ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को लंबे समय से परेशानी उठानी पड़ रही थी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के असर के बाद अब हालात सामान्य हैं और चरणबद्ध तरीके से लोकल ट्रेनों का संचालन बहाल किया जा रहा है।

इन ट्रेनों की बहाली से न सिर्फ यात्रियों को सहूलियत मिलेगी, बल्कि रेलवे कर्मचारियों को भी फिर से काम के अवसर मिलेंगे। सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल भी लगातार इन ट्रेनों को शुरू करने के लिए प्रयासरत थे।

15 और 16 जुलाई से चलेंगी ये ट्रेनें

08741 रायपुर–डोंगरगढ़ : 15 जुलाईरायपुर से शाम 6:15 बजे निकलेगी, रात 9:10 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

08265 रायपुर–रायगढ़ : 15 जुलाईरायपुर से सुबह 7 बजे निकलेगी, दोपहर 1:45 बजे रायगढ़ पहुंचेगी।

08745 रायपुर–कांकेर : 15 जुलाईरायपुर से सुबह 5:30 बजे निकलेगी, 10:30 बजे कांकेर पहुंचेगी।

08743 रायपुर–डोंगरगढ़ : 16 जुलाईरायपुर से सुबह 9:45 बजे निकलेगी, दोपहर 12:40 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

08742 डोंगरगढ़–रायपुर : 15 जुलाईडोंगरगढ़ से सुबह 6:10 बजे निकलेगी, सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेगी।

08266 रायगढ़–रायपुर : 15 जुलाईरायगढ़ से दोपहर 2:15 बजे निकलेगी, रात 9:15 बजे रायपुर पहुंचेगी।

08746 कांकेर–रायपुर : 15 जुलाईकांकेर से दोपहर 1 बजे निकलेगी, शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेगी।

08744 डोंगरगढ़–रायपुर : 16 जुलाईडोंगरगढ़ से दोपहर 1:10 बजे निकलेगी, शाम 4:05 बजे रायपुर पहुंचेगी।

07889 गोंदिया–कटंगी : 15 जुलाईगोंदिया से सुबह 5:30 बजे निकलेगी, सुबह 6:30 बजे कटंगी पहुंचेगी।

07890 कटंगी–गोंदिया : 15 जुलाईकटंगी से सुबह 7:00 बजे निकलेगी, सुबह 8 बजे गोंदिया पहुंचेगी।

07891 डोंगरगढ़–कटंगी : 16 जुलाईडोंगरगढ़ से सुबह 10 बजे निकलेगी, दोपहर 1:30 बजे कटंगी पहुंचेगी।

07892 कटंगी–डोंगरगढ़ : 16 जुलाईकटंगी से दोपहर 3 बजे निकलेगी, शाम 6:30 बजे डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

07867 गोंदिया–इटवारी : 15 जुलाईगोंदिया से शाम 4 बजे निकलेगी, शाम 6:50 बजे इतवारी पहुंचेगी।