कैसे हुई घटना
रविवार रात करीब तीन बजे आरक्षक राजेश पंवार, गश्त अधिकारी उनि. रजनी रावत, आरक्षक शिवकांत के साथ थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। आरक्षक शिवकांत के साथ निजी बाइक से बड़गांव भीला रोड पर पहुंचे तो सामने से दो बाइकों पर चार युवक आते दिखाई दिए।
नाम-पता बताने से किया इंकार, शुरू की गाली-गलौज
आरक्षक ने दोनों बाइकों को रोककर देर रात घूमने का कारण पूछा। चारों युवकों ने नाम-पता बताने से इंकार कर दिया। वे शराब के नशे में थे और उनके मुंह से शराब की तेज दुर्गंध आ रही थी। गालियां देते हुए उन्होंने कहा – “तुम ठुल्ले कौन होते हो हमें चेक करने वाले।” जब पुलिसकर्मियों ने अपना परिचय देकर ड्यूटी की जानकारी दी तो चारों उनसे झूमाझटकी करने लगे।
वर्दी फाड़ी, थप्पड़ मारे, बीच बचाव करने पर हमला
आरक्षक पंवार के अनुसार, दो युवकों ने उनकी कॉलर पकड़कर वर्दी फाड़ दी और थप्पड़ मारे। आरक्षक शिवकांत बीच बचाव के लिए आए तो बाकी दो युवकों ने उनसे भी हाथापाई शुरू कर दी। इस तरह चारों ने गश्त ड्यूटी के दौरान शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए गाली-गलौज और मारपीट की।
पुलिस बल पहुंचने पर भी की बदतमीजी
सूचना मिलने पर गश्त अधिकारी उनि. रजनी रावत, आर. मुक्केश्वर और चालक संजय मौके पर पहुंचे। चारों ने उनके साथ भी बदतमीजी की। इसके बाद मौके से गुजर रहे पंचान आमीर निवासी इमलीपुरा को पंच बनाकर आरोपितों को हिरासत में लिया गया।
आरोपितों के नाम
पुलिस के अनुसार आरोपितों के नाम इस प्रकार हैं –
- युवराज (19) पुत्र नरेंद्र भालना निवासी आशोक नगर
- विशाल (21) पुत्र श्याम यादव निवासी दिनदयालपुरम कालोनी छिंदवाड़ा
- अनंत (22) पुत्र कृष्णकांत सोहानी निवासी विद्या नगर लालचौकी खंडवा
- भरत पुत्र हीरा बेड़वाल निवासी चिड़िया मैदान खंडवा
- फरियादी आरक्षक के अनुसार युवराज और विशाल यादव ने उनसे मारपीट कर वर्दी फाड़ी, जबकि अनंत और भरत ने आरक्षक शिवकांत से हाथापाई की।
गिरफ्तार कर केस दर्ज
खंडवा सीएसवी अभिनव बारंगे ने बताया कि पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।