ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज(GRMC) के 2 हॉस्टलों में रहने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच झगड़े के मामले में कॉलेज प्रबंधन ने सख्ती शुरू कर दी है. GRMC कॉलेज के डीन डॉक्टर आरकेएस धाकड़ ने झगड़ा करने वाले 26 मेडिकल स्टूडेंट्स को हॉस्टल से बाहर निकालने का आदेश रविवार को जारी कर दिए थे. इसके अलावा अन्य जो भी स्टूडेंट्स झगड़े में शामिल थे. उन पर भी कार्रवाई के लिए वार्डन को निर्देश दे दिए हैं.
दोनों हॉस्टल के 8 नए छात्रों को इस झगड़े में शामिल होने का दोषी पाया गया है. लिहाजा दोनों हॉस्टल के अब 34 छात्रों की रवानगी कर दी गई है. एक तरफ जहां हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रों के कमरों को सील कर दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ छात्रों के अभिभावकों को बुलाकर उनकी करतूत भी बताई जाएगी. गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ आरकेएस धाकड़ का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में रैगिंग बंद हो चुकी है, लेकिन रैगिंग के बदला स्वरूप इस लड़ाई का मुख्य कारण है.
वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद
जूनियर-सीनियर का कहना माने और उनके काम भी करें. इस बात को लेकर कॉलेज के दो हॉस्टलों के सीनियर आमने-सामने आ गए थे. नए स्टूडेंट को ज्यादा से ज्यादा अपनी तरफ कर रुतबा दिखाने और वर्चस्व के लिए दोनों हॉस्टल के छात्र आपस में झगड़े थे. इतना ही नहीं इन छात्रों ने बिना वार्डन, चीफ वार्डन और डीन को बताए कंपू और झांसी रोड थाने में एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
झगड़े के बाद थाने पहुंचे छात्र
प्रबंधन ने स्पष्ट कर दिया है कि छात्र बिना बताए एक दूसरे के खिलाफ थाने पहुंचे हैं. इसलिए पुलिस के मामले में कॉलेज प्रबंधन छात्रों की कोई मदद नहीं करेगा. वहीं, डॉ आरकेएस धाकड़ ने कहा है कि छात्रों पर कार्रवाई के लिए वार्डन को बोला गया है. जिन बच्चों से झगड़ा हुआ है, उनके माता-पिता को बुलाने का आदेश दिया गया है. कॉलेज में बांड भरने के बाद ही वे आगे पढ़ सकेंगे. कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स ऐसे है, जो बार-बार झगड़ रहे है.
अब ऐसे में छात्रों को कॉलेज किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि शनिवार की देर रात जीआर मेडिकल कॉलेज के सरस्वती हॉस्टल और रविशंकर हॉस्टल के छात्रों के बीच विवाद हुआ था. इनमें से 26 छात्रों के रूम रविवार को सील हो गए हैं, बाकी पर सोमवार को कार्यवाही की गई है. प्रबंधन ने सभी 34 छात्रों की निलंबन की कार्रवाई करने के लिए अनुशासन समिति को निर्देश दिए हैं.