गौतम अडानी ने किया बड़ा ऐलान, इस सेक्टर में खर्च करेंगे 100 अरब डॉलर

गौतम अडानी ने किया बड़ा ऐलान, इस सेक्टर में खर्च करेंगे 100 अरब डॉलर
गौतम अडानी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी कंपनी 2030 तक 100 गीगावाट ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करने की योजना बना रही है. इसके लिए ग्रुप अगले 5 सालों में 100 अरब डॉलर यानी 85,79,29,00,00,000 रुपये निवेश करेगा. इसमें थर्मल, रिन्यूएबल और पंप्ड हाइड्रोपावर शामिल होंगे. अडानी पावर 31 गीगावाट और अडानी ग्रीन एनर्जी 45 गीगावाट की क्षमता विकसित करेगी.

गौतम अडानी ने यह बात खुद अडानी ने सोसाइटी फॉर मिनिमली इनवेसिव स्पाइन सर्जरी एशिया पैसिफिक (SMISS-AP) के 5वें वार्षिक सम्मेलन में कही है. अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 में 7% की वृद्धि के साथ 2.72 लाख करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि उनका मुनाफा (EBITDA) 8% बढ़कर 89,806 करोड़ रुपये हो गया. अडानी ने बताया कि अगले पांच साल तक हर साल 15-20 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. यह निवेश न केवल ग्रुप के लिए, बल्कि भारत के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए भी होगा.

अडानी ग्रुप का प्लान

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस 44,000 करोड़ रुपये की ट्रांसमिशन परियोजनाओं और 13,600 करोड़ रुपये की स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं पर काम कर रही है. इसके अलावा, अडानी पोर्ट्स ने पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 450 मिलियन मेट्रिक टन कार्गो हैंडल किया. अडानी न्यू इंडस्ट्रीज अगले वित्त वर्ष तक 10 गीगावाट सोलर मॉड्यूल निर्माण की एकीकृत इकाई शुरू करने की तैयारी में है. हवाई अड्डों के क्षेत्र में भी अडानी ग्रुप ने 94 मिलियन यात्रियों को सेवा दी. नवी मुंबई में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा इस साल के अंत तक शुरू होगा, जिसकी शुरुआती क्षमता 20 मिलियन यात्रियों की होगी.

हालांकि, गौतम अडानी ने धारावी पुनर्वास परियोजना को सबसे महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि धारावी, जो एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है, को भारत की सबसे महत्वाकांक्षी शहरी पुनर्वास परियोजना के रूप में बदला जा रहा है. इस परियोजना से 10 लाख से अधिक लोगों को बेहतर जीवन मिलेगा और लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रोवाइड कराई जाएंगी.