गोमांस पर GST में छूट से भड़की कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- 26-27 सितंबर को होगा आंदोलन

गोमांस पर GST में छूट से भड़की कांग्रेस, जीतू पटवारी बोले- 26-27 सितंबर को होगा आंदोलन
जीतू पटवारी

देश में GST की दरें घटने के बाद मध्य प्रदेश के वाणिज्यिक कर विभाग ने जो गजट नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें गोमांस पर 0% टैक्स कर दिया गया है. इस नोटिफिकेशन में गो मांस GST फ्री है. अब इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने गोमांस पर 0% GST के फैसले का विरोध किया है. उनका कहना है कि यह फैसला गोमांस के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करेगी.

मंगलवार (23 सितंबर) को राजधानी भोपाल में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पुजारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने गोवंशीय पशुओं के मांस को GST से मुक्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार गायों को लेकर बड़ी बड़ी बात करती है और दूसरी तरफ सरकार गायों को काटने के लिए छोड़ दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस इस फैसले का विरोध करेगी और 26-27 सितंबर को पूरे मध्य प्रदेश में आंदोलन करेगी.

‘किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देंगे’

जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने गोवंशीय पशुओं के मांस पर जीएसटी दरें शून्य कर दी हैं. इसका क्या मैसेज है. गोभक्त मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द नहीं निकला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का विरोध करेगी. पटवारी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देंगे और गोमांस का निर्यात नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी गाय के नाम पर वोट लेती है लेकिन असल में गाय की रक्षा करने में नाकाम रही है. उन्होंने कहा दुनिया में सबसे ज्यादा गोमांस का निर्यात भारत से हो रहा है. पीएम मोदी के राज में सारे रिकॉर्ड टूट गए.

‘नोटबंदी और GST से अमीरों को फायदा’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार माफियाओं की सरकार बन चुकी है और वल्लभ भवन माफियाओं का अड्डा बन गया है. साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने GST को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहा था, जो आज भी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहा है. पटवारी ने आरोप लगाया कि नोटबंदी और GST, दोनों ही फैसले मोदी सरकार ने अमीरों को फायदा पहुंचाने के लिए लिए थे.

‘नकली गौ भक्तों का चेहरा जनता के सामने लाएंगे’

जीतू पटवारी ने कहा कि बीते आठ साल से गोमांस पर जीरो प्रतिशत GST लगाकर जो वसूली गई, उसे वापस किया जाना चाहिए और नकली गौ भक्तों का चेहरा जनता के सामने लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक आंदोलन चलाएगी. जिसमें सभी गौशालाओं का विजिट किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेसहारा घूम रही गायों को कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्टर ऑफिस तक ले जाएंगे.

बीजेपी ने किया पलटवार

इधर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा जीतू पटवारी के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि GST की लिस्ट में उन्हें ऐसा कोई प्रावधान नहीं मिला. इसके साथ ही बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा किकांग्रेस का हाथ गौ तस्करों के साथ है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गाय काटने वालों की जगह जेल में है चाहो तो मिल आओ.

‘कांग्रेस गौ कशी पर ज्ञान न दे तो बेहतर है’

विधायक शर्मा ने कहा कि जीतू पटवारी को ये साफ कर देना चाहते हैं कि बीजेपपी की सरकार साल 2004 में ही गौ कशी रोकने के लिए कानून बना चुकी है. उन्होंने कहा कि केरल में चौराहे पर गाय काटने वाली कांग्रेस गौ कशी पर ज्ञान न दे तो बेहतर है. उन्होंने कहा किकमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जिसमें जीतू पटवारी मंत्री थे वह सरकार गौ तस्करों के पक्ष में कानून ला रही थी. कमलनाथ सरकार गौ पालकों को जेल में डालना चाहती थी.

इसके आगे उन्होंने कहा किमध्यप्रदेश की धरती पर गौ कशी, गौ तस्करी करने वालों को 10 साल तक कारावास का प्रावधान है.इसी कानून के तहत कई तस्कर और कसाई जेल की हवा खा रहे है आप चाहे तो उनसे जेल में जाकर मिल सकते है. विधायक ने ये भी कहा कि जीतू पटवारी आपको प्रदेश में कही भी गौ कशी की सूचना मिले या जानकारी मिले तत्काल बताए कार्यवाही होगी.