गिन्नी नहीं, हॉलीवुड की लड़की से शादी करना चाहते थे कपिल शर्मा, मां के कारण पीछे खींचे कदम

गिन्नी नहीं, हॉलीवुड की लड़की से शादी करना चाहते थे कपिल शर्मा, मां के कारण पीछे खींचे कदम
कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के और भारतीय मुंडों को छोड़कर विदेशी लड़कों को अपना जीवनसाथी बनाया. राधिका आप्टे, प्रीति जिंटा से लेकर सेलिना जेटली तक, इन एक्ट्रेस ने विदेशी शख्स से शादी की. वहीं ‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा का दिल भी अमेरिकी शख्स पर आया था. प्रियंका ने मशहूर हॉलीवुड सिंगर निक जोनस से साल 2018 में शादी करके घर बसाया था.

निक जोनस से हिंदू और क्रिश्चियन दोनों ही धर्मों के अनुसार शादी करने के बाद प्रियंका बतौर गेस्ट कपिल शर्मा के शो पर पहुंची थीं. तब प्रियंका के सामने कपिल ने बताया था कि वो भी हॉलीवुड की लड़की से शादी करना चाहते थे. लेकिन, एक्टर-कॉमेडियन ने अपनी मां के चलते ये ख्याल छोड़ दिया था.

हॉलीवुड की लड़की से शादी करना चाहते थे कपिल

अपने शो पर आईं प्रियंका चोपड़ा से कपिल ने पूछा था, ”कैसा लग रहा है प्रियंका शादी के बाद मिलकर?” तो एक्ट्रेस ने कहा था, ”मुझे तो बड़ा अच्छा लग रहा है तुमसे शादी के बाद मिलकर, तुम्हें कैसा लग रहा है मुझसे शादी के बाद मिलकर?” इसके बाद कपिल ने अपने चिर परिचित अंदाज में जवाब देते हुए कहा था, ”शादी थी आपकी, चर्चे ही चर्चे. हमारे तो खर्चे ही खर्चे. आपको पता है मैं भी पहले हॉलीवुड की लड़की से शादी करने वाला था.”

मां की वजह से पीछे खींचे कदम

कपिल ने मजाकिया तैर पर ये बात कही थी, जिसे सुनकर प्रियंका भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाई थीं और ऑडियंस में बैठे लोगों ने भी खूब ठहाके लगाए थे. कॉमेडियन ने आगे कहा था, ”मैंने फिर आइडिया ड्रॉप कर दिया था, क्योंकि मेरी मम्मी को इंग्लिश नहीं आती है ना.” इसके बाद प्रियंका ने कपिल के मजे लेते हुए कहा था, ”मम्मी को इंग्लिश नहीं आती या तुमको इंग्लिश नहीं आती.”

2018 में गिन्नी चतरथ से की थी शादी

कपिल ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से शादी की थी. हालांकि इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था. अब दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स बन चुके हैं. कपल की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी का नाम समायरा है, जबकि बेटे का नाम कपल ने त्रिशान रखा था.