गज़वा-ए-हिंद की कल्पना बन जाएगी नरक का टिकट… CM योगी की चेतावनी

गज़वा-ए-हिंद की कल्पना बन जाएगी नरक का टिकट… CM योगी की चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बलरामपुर के घूघुलपुर में हैं. उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए चेतावनी दी की भारत में रहकर गजवा ए हिंद के नाम पर हिंसा करने वाले नर्क जाने का रास्ता देखलें. योगी ने साफ किया कि अगर को उपद्रव करेगा, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुछ लोग भारत में रहते हैं, लेकिन गजवा-ए-हिंद का नारा लगाकर देश के भीतर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं. गजवा-ए-हिंद भारत की धरती पर नहीं होगा, भारत की धरती महान आत्माओं की धरती है. यह उन महान आत्माओं के आदर्शों से निर्देशित होगी, जिन्होंने राष्ट्र के लिए अपने प्राणों की आहुति दी.”

साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “गज़वा-ए-हिंद की कल्पना करना, इसके बारे में सपना देखना भी नरक का टिकट बन जाएगा… जो लोग ऐसी गतिविधियों में लगे हैं, वे कान खोलकर सुन लें, देर-सवेर उनका भी छांगुर जैसा ही हश्र होगा.”

विकास में बाधा बनने वाले लोगों को चेतावनी

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में आगे कहा कि एक तरफ विकास बेरोकटोक रफ्तार से हो रहा है और दूसरी तरफ कुछ ऐसे तत्व भी हैं जो विकास में बाधा डाल रहे हैं. योगी ने कहा ऐसे लोग त्योहारों के दौरान व्यवधान पैदा करना चाहते हैं, अराजकता को वो अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं. मैं उन्हें यहां चेतावनी देता हूं कि अगर आप विकास में बाधा बनेंगे, तो ये मानकर चलें कि यही विकास सबसे पहले आपके विनाश का कारण बनेगा.

त्योहारों और उत्सवों व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी- योगी

सीएम योगी ने त्योहारों के दौरान हुई घटनाओं पर तंज करते हुए कहा कि अगर कोई त्योहारों और उत्सवों के दौरान व्यवधान पैदा करने की कोशिश करेगा, तो उसे इस व्यवधान की कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसे उसकी आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.

हाल ही में यूपी पुलिस ने यूपी के कई इलाकों में प्रदर्शनकारियों पर हिंसक कार्रवाई की है. हाल ही में बरेली में आई लव मोहम्मद पर की गई FIR के विरोध में ज्ञापन देने जा रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. सीएम योगी इसपर बोलते हुए कहा है अपनी कार्रवाई को उपद्रवों और हिंसा करने वालों के खिलाफ बताया है.

बरेली जैसा हाल होगा

बरेली हिंसा का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि जो भी दुस्साहस करोगे, ऐसे ही पिटोगे जैसे बरेली के अंदर पीटे गए हो. उन्होंने कहा जो भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा, उसको बिना मांगे जहन्नम का टिकट देंगे.

मां पाटेश्वरी मंदिर में की आरती

गोरक्षपीठाधीश्वर व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बलरामपुर दौरे के दौरान मां पाटेश्वरी मंदिर में रात्रि विश्राम किया. मुख्यमंत्री ने मंदिर की व्यवस्थाओं व नवरात्रि मेले की तैयारियों की जानकारी ली और मां की आरती उतारी.