एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही चर्चा में हिस्सा लिया. उन्होंने भारतीय सेना की बहादुरी और पराक्रम का जिक्र किया. ओवैसी ने कहा कि सेना ने पाकिस्तान के एयरबेस तबाह किए. हमें भारतीय सेना पर गर्व है. इस दौरान उन्होंने सरकार को निशाने पर भी लिया. ओवैसी ने कहा कि पहलगाम हमले में हमारे 26 लोगों की जान चली गई. खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते लेकिन पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेला जा रहा है.
ओवैसी ने कहा, प्रधानमंत्री कहते हैं कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते है. आपने व्यापार बंद कर दिया है तो आप पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच क्यों खेल रहे हैं? यह बेहद निंदनीय है. जवाबदेही तय होनी चाहिए. सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक की फिर भी पहलगाम हुआ? उन्होंने सीजफायर पर बार-बार ट्रंप की ओर से किए जा रहे दावों को लेकर भी सरकार को घेरा.
हम अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करते हैं
एआईएमआईएम चीफ ने कहा, हम अपने मुल्क के मुकद्दर का फैसला करते हैं. एक गोरा व्हाइट हाउस से संघर्षविराम का एलान करेगा? ये बेहद अफसोस की बात है. मेरा सवाल है कि हम अमेरिका के दोस्त हैं, सरकार केवल दोस्ती निभा रही है, कई देशों ने अमेरिका को जवाब दिया है, हम अमेरिका को जवाब नहीं दे पा रहे हैं? सरकार ने चीन से नहीं कहा कि पाकिस्तान को क्यों हथियार दिया?
क्या यही आपका राष्ट्रवाद है?
ओवैसी ने कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति पाकिस्तान के आर्मी चीफ को बुलाकर उनके साथ खाना खाता है, जिसके भाषण से हमारे लोग मारे गए. व्हाइट हाउस में बैठा एक गोरा भारत के युद्धविराम की घोषणा करेगा? क्या यही आपका राष्ट्रवाद है? सरकार को पाकिस्तान को एफटीएफ की ग्रे लिस्ट में लाना पड़ेगा. विदेशी नीति को राजनीति को मुद्दा मत बनाइए. क्या चीन ने हमसे संघर्षविराम के लिए कहा था?
ये चार चूहे कहां से घुस आए?
एआईएमआईएम चीफ ने कहा, क्या सरकार में इतनी हिम्मत है कि वो पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों के परिवारों को बुलाकर कहे कि हमने ऑपरेशन सिंदूर में बदला ले लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पास 7.5 लाख की सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बल हैं. ये चार चूहे कहां से घुस आए और हमारे भारतीय नागरिकों को मार डाला? जवाबदेही किस पर तय होगी?
पहलगाम हमले का जिम्मेदार कौन है?
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का मकसद भारत को कमजोर करना है. उन्होंने सवाल किया कि पहलगाम हमले का जिम्मेदार कौन है? सरकार की कश्मीर पॉलिसी नाकाम हुई. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के दावे पर कहा कि ट्रंप ने हमसे पहले सीजफायर का ऐलान क्यों किया? चीन ने पाकिस्तान को हथियार क्यों दिए?