साल 2006 में फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी एक साधारण सी स्क्रिप्ट के साथ फिल्म लेकर आए थे. फिल्म की कास्टिंग में भी कोई बहुत बड़ा सुपरस्टार नहीं था लेकिन सारे मंझे हुए कलाकार इस फिल्म का हिस्सा बने थे. बिना ज्यादा जोर-शोर से सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म बड़ा कमाल करने में सफल रही थी. आज भी ये फिल्म अनुपम खेर के करियर की टॉप फिल्मों में से एक मानी जाती हैं और इसे फैंस भी बहुत पसंद करते हैं. अब रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का सीक्वल आने जा रहा है और इसे लेकर ताजा अपडेट भी आ गए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट्स की मानें तो अब 19 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है. फिल्म की शूटिंग साल 2025 के एंड तक शुरू की जा सकती है. करीबी सूत्रों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट तय हो चुकी है और खोसला का घोसला वर्ल्ड को एक्पेंड भी किया जा रहा है. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग पर काम चल रहा है. इसकी शूटिंग की बात करें तो नवंबर 2025 को इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी. वहीं 2026 में इस फिल्म को रिलीज किया जा सकता है. वैसे 2026 में तो ये कॉमेडी सटायर फिल्म अपनी रिलीज के 20 साल भी पूरे कर लेगी.
कौन-कौन होगा कास्ट में शामिल?
सोर्स ने कास्ट के बारे में बात करते हुए कहा- हुमा कुरैशी को इस फिल्म के मेन कैरेक्टर के लिए शामिल किया गया है. उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ ली है और वे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए भी तैयार हैं. इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के अंतरगत किया जा सकता है. हालांकि अभी इस बारे में कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है कि फिल्म के सीक्वल में लीड कैरेक्टर अनुपम खेर और बोमन ईरानी शामिल होंगे कि नहीं. फिलहाल हुमा कुरैशी की बात करें तो वे फिल्म डैडी डू डाई डू से अपने प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म लेकर आ रही हैं. इसके अलावा वे टॉक्सिक फिल्म का भी हिस्सा हैं जो 2026 ईद के मौके पर रिलीज की जा सकती है.
कैसी थी खोसला का घोसला फिल्म?
खोसला का घोसला फिल्म की बात करें तो ये फिल्म सिनेमाघरों में साल 2006 में आई थी और इसका बजट भी बहुत ज्यादा नहीं था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 3.75 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी और इस फिल्म का कलेक्शन 6.67 करोड़ रुपए के आसपास रहा था. मतलब कि फिल्म ने अपनी लागत से दोगुनी कमाई कर ली थी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या फिल्म का सीक्वल इसके ऑरिजनल फिल्म की सफलता को दोहरा पाता है कि नहीं.