क्या पाकिस्तान के फिर होंगे दो टुकड़े? जेल से इमरान खान ने मुनीर को भेजा टेंशन बढ़ाने वाला मैसेज

क्या पाकिस्तान के फिर होंगे दो टुकड़े? जेल से इमरान खान ने मुनीर को भेजा टेंशन बढ़ाने वाला मैसेज


जेल से इमरान खान का मुनीर को अल्टीमेटम

पाकिस्तान जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर को एक संदेश भिजवाया है. यह संदेश इमरान की बहन आलिमा खान जेल से बाहर लेकर आई हैं. आलिमा के मुताबिक इमरान ने मुनीर से कहा है कि आप हमें तोड़ नहीं पाएंगे. हम आपकी गुलामी कभी मंजूर नहीं करेंगे.

बीबीसी उर्दू ने आलिमा के जरिए भेजे गए इमरान खान के संदेश को प्रकाशित किया है. इसमें कहा गया है कि इमरान ने मुनीर को गलतफहमी में रहने के लिए धन्यवाद दिया है. इमरान ने सेना प्रमुख मुनीर पर पूर्व आर्मी चीफ याह्या खान की तरह काम करने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तान के 2 टुकड़ों में बंटने का जिक्र

इमरान ने अपने संदेश में कहा है कि आप भी याह्या खान की तरह काम कर रहे हैं, लेकिन आप यह भूल जा रहे हैं कि याह्या की सत्ता तो बच गई, लेकिन पाकिस्तान 2 टुकड़ों में बंट गया. इमरान ने मुनीर पर पीटीआई को कुचलने का आरोप लगाया.

दरअसल, यह संदेश तोशखाना केस में सुनवाई के बाद इमरान ने भेजा है. बुधवार (17 सितंबर) को आदियाला जेल में इस मामले में सुनवाई हुई. तोशखाना केस में इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी आरोपी हैं.

इमरान ने तख्तापलट की भविष्यवाणी की

आलिमा खान ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इमरान खान ने जेल से एक भविष्यवाणी की है. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान का कर्ज लगातार बढ़ रहा है. लोग परेशान हो गए हैं. पाकिस्तान की स्थिति नेपाल और श्रीलंका जैसे होने जा रही है.

आने वाले दिनों में जिस तरीके से बांग्लादेश और नेपाल में तख्तापलट हुआ है, उसी तरह पाकिस्तान में देखने को मिलेगा. इमरान ने पाकिस्तान में न्यायपालिका और उसके मीडिया को बिका हुआ बताया है.

इमरान के मुताबिक पिछले 3 साल से कोई भी देश पाकिस्तान में निवेश नहीं कर रहा है. आतंकी वारदातों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सेना इसे कंट्रोल नहीं कर पा रही है. लोग चैन से जी नहीं पा रहे हैं.

सवाल- इमरान खान ने क्यों कही ये बात?

1. गैलप पाकिस्तान के एक सर्वे में 57 प्रतिशत पाकिस्तानियों का कहना था कि उनकी आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई है. वर्तमान में पाकिस्तान के सिंध, पंजाब और खैबर बाढ़ से प्रभावित है, लेकिन आईएमएफ की वजह से सरकार राहत पैकेज की घोषणा नहीं कर पा रही है. पाकिस्तान में महंगाई और बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है, जिसका समाधान सरकार नहीं कर पा रही है.

2. पाकिस्तान में पिछले 8 महीने में टीटीपी अटैक की 766 घटनाएं हुई है. इन घटनाओं में 258 सैन्यकर्मियों की मौत हुई है. खैबर में टीटीपी का दबदबा बढ़ा है. टीटीपी की कोशिश खैबर के जरिए पाकिस्तान में बड़े पैमाने में घुसने की है. वहीं बलूचिस्तान और गिलिगिट भी अलग से सुलग रहा है. इमरान खान की पार्टी खैबर की स्थानीय सरकार में शामिल है.