क्या ट्रंप की भारत यात्रा होगी शेयर बाजार के लिए असरदार? इन 20 शेयरों में आ सकती है बहार

क्या ट्रंप की भारत यात्रा होगी शेयर बाजार के लिए असरदार? इन 20 शेयरों में आ सकती है बहार


अमेरिकी राष्ट्रपति क्वाड की बैठक में भारत आ सकते हैं.

भारत पर ट्रंप द्वारा 50 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के बाद भारत-अमेरिका राजनयिक संबंधों में आई खटास के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति ने नई दिल्ली से इसे बढ़ाकर 100 फीसदी तक करने की बात कही थी. इससे भारत-अमेरिका व्यापार समझौते की बातचीत खतरे में पड़ गई. हालांकि, पिछले हफ़्ते कुछ हद तक दोनों देशों के बीच खिंचाव थोड़ा कम होता हुआ दिखाई दिया. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सकारात्मक बातचीत करके खराब हुए संबंधों को एक बार फिर से दुरुस्त करने की कोशिश की. इस सकारात्मक घटनाक्रम के कारण भारत में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राजदूत पद के लिए नए नामित व्यक्ति, सर्जियो गोर की घोषणा हुई.

नॉमिनेशन के बाद, भारत में ट्रंप द्वारा राजदूत पद के लिए नामित, सर्जियो गोर ने वीकेंड में संकेत दिया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नवंबर 2025 तक भारत का दौरा कर सकते हैं. ट्रंप के भारत की यात्रा की खबर के बाद से शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटीमेंट आने की उम्मीद है. जानकारों का अनुमान है कि सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है.

जानकारों ने क्या की भविष्यवाणी

ट्रम्प की संभावित भारत यात्रा के प्रति आशावाद का भारतीय शेयर बाजार पर क्या प्रभाव पड़ सकता है, इस पर लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के रिसर्च हेड अंशुल जैन ने मिंट की रिपोर्ट में कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा भारत में राजदूत पद के लिए नामित व्यक्ति ने संकेत दिया है कि डोनाल्ड ट्रम्प नवंबर 2025 में भारत आ सकते हैं. भारत में राजदूत पद के लिए नई अमेरिकी सरकार द्वारा नामित व्यक्ति ने गुरुवार को सीनेट की विदेश संबंध समिति को बताया कि अमेरिका क्वाड के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. चूंकि भारत इस वर्ष क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, इसलिए बाजार को नवंबर तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा की उम्मीद है. ऐसे में सोमवार को शेयर बाजार में गैप-अप ओपनिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

ट्रम्प के टैरिफ तनाव में कमी

या वेल्थ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता ने ट्रम्प के टैरिफ तनाव में कमी की उम्मीद जताते हुए कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया घटनाक्रम, खासकर भारत में राजदूत पद के लिए नए नामित व्यक्ति द्वारा क्वाड के प्रति प्रतिबद्धता दिखाने के बाद, नई खरीदारी को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है और सोमवार को लगभग 100 से 120 अंकों की बढ़त देखने को मिल सकती है. एनएसई और बीएसई पर व्यापारिक गतिविधियां शुरू होने पर आईटी, ऑटो, फार्मा, टेक्सटाइल और रक्षा जैसे क्षेत्रों में तेजी का रुख रहने की उम्मीद है.

क्या निफ्टी 50 बनाएगा नया रिकॉर्ड?

ट्रंप की भारत यात्रा के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स के सिनेरियो पर बोलते हुए, लक्ष्मीश्री इन्वेस्टमेंट के अंशुल जैन ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि व्यापक रुझान सकारात्मक बना हुआ है. वीकली मूविंग एवरेज तेजी का संकेत दे रहे हैं और डेली एवरेज भी सहायक बन रहे हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि इंडेक्स ने तिमाही VWAP को एक बार फिर से हासिल कर लिया है. जबकि मासिक VWAP दैनिक और साप्ताहिक औसत के अनुसार है, जिससे तेजी का ढांचा मजबूत हो रहा है. इसके अतिरिक्त, नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित यात्रा को बाजार सकारात्मक रूप से देखेगा, जिससे चालू सप्ताह की गति को और बल मिलेगा.

क्या निफ्टी 50 जल्द ही एक नए शिखर पर पहुंच सकता है, इस पर या वेल्थ के अनुज गुप्ता ने कहा कि निफ्टी 50 इंडेक्स 25,250 से 25,300 के दायरे में एक हर्डल का सामना कर रहा है. अगर एफआईआई सोमवार को अपनी खरीदारी जारी रखते हैं, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि 50-स्टॉक इंडेक्स जल्द ही 25,300 के ऊपर जाकर 25,800 को छू लेगा. इसके बाद, बहुत कुछ भारत-अमेरिका व्यापार समझौते, अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती (25 आधार अंक या 50 आधार अंक) और 22 सितंबर 2025 से जीएसटी 2.0 के कार्यान्वयन में दर्ज प्रगति पर निर्भर करेगा.

अगर अमेरिकी फेड बाजारों को चौंकाता है और ब्याज दरों में 50 आधार अंक की कटौती की घोषणा करता है, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स 26,000 के स्तर को छू लेगा. बाजार को इस साल के अंत तक रूसी प्रशासन द्वारा व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा की घोषणा की भी उम्मीद है. इसलिए, अगर ये सभी ट्रिगर निकट भविष्य में कारगर साबित होते हैं, तो हम उम्मीद कर सकते हैं कि निफ्टी 50 एक नए शिखर को छूएगा.

ट्रंप की भारत यात्रा ये 20 शेयरों को फ़ायदा

या वेल्थ के अनुज गुप्ता ने कहा कि ऑटो, आईटी, फार्मा, टेक्सटाइल और डिफेंस सेक्टर के लगभग 20 शेयरों पर नज़र बनी रहने की उम्मीद है. फार्मा सेक्टर की बात करें तो अरबिंदो फार्मा, सिप्ला और ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स इस लिस्ट में है. डिफेंस सेक्टर की बीईएल, एचएएल और कोचीन शिपयार्ड को फायदा मिल सकता है. आईटी सेक्टर की टेकएम, एचसीएल टेक, विप्रो और इंफोसिस को फायदा होने की उम्मीद है. टेक्सटाइल की ट्राइडेंट और वेलस्पन लिविंग और ऑटो और ऑटो एंसिलरी सेक्टर की आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, टीवीएस मोटर, बजाज ऑटो, जेबीएम ऑटो, बॉश, अमारा राजा, एक्साइड इंडस्ट्रीज और यूएनओ मिंडा में तेी देखने को मिल सकती है.